राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेरः पंचतत्व में विलीन हुए शहीद नायक राजेंद्र सिंह - जैसलमेर न्यूज

कश्मीर में आतंकियों से लड़ते हुए अपनी जान गंवाने वाले राजस्थान के सरहदी जिले के सपूत राजेंद्र सिंह का पार्थिव देह जैसलमेर पहुंचा. वहीं सभी लोगों ने नम आंखों के साथ माटी के लाल को विदा किया. वहीं शहीद का अंतिम संस्कार मोहनगढ़ कस्बे स्थित श्मशान घाट पर किया गया.

जैसलमेर न्यूज, jaisalmer news

By

Published : Sep 30, 2019, 7:33 PM IST

जैसलमेर.जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए नायक राजेंद्र सिंह का पार्थिव देह जैसलमेर पहुंचा. इसकी जानकारी मिलने के बाद से मोहनगढ़ गांव सहित जैसलमेर में उनके पैतृक गांव में शोक की लहर छाई हुई है. शहीद राजेंद्र सिंह भाटी को उनके दो वर्षीय पुत्र भूपेंद्र ने दी मुखाग्नि दी.

नम आंखों के साथ माटी के लाल को किया विदा

इससे पहले शहीद का पार्थिव शरीर सुबह उनके पैतृक गांव मोहनगढ़ पहुंचा. जैसलमेर वायुसेना से पार्थिव शरीर के गांव के लिए रवाना होने पर शहर में शहीद के सम्मान में हजारों लोगों ने सड़क के दोनों किनारों खड़े होकर पुष्पवर्षा कर श्रद्धांजलि दी. लोगों ने राजेंद्र सिंह अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा राजेंद्र सिंह तेरा नाम रहेगा जैसे गगनभेदी नारे लगाए.

शहीद को केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, राज्य के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद, विधायक रूपाराम धनदे ,जिला कलेक्टर नमित मेहता ,पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल तथा अन्य कई जनप्रतिनिधियों, सेना के अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी.

पढ़े: भरतपुर: खेत पर कृषि कार्य करते समय एक व्यक्ति की मौत

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ के सपूत नायक राजेन्द्र सिंह शहीद हो गए थे. शहीद राजेन्द्र सिंह का जन्म 24 दिसम्बर 1992 को हुआ था. घर में बड़ा पुत्र होने के कारण माता-पिता ने बड़े लाड-प्यार से पाला था. बारहवीं तक पढने के बाद 1 जनवरी 2013 को राजेन्द्रसिंह का आर्मी में चयन हुआ. उनकी माता का निधन 2006 में हो गया था, वहीं सेना में नौकरी मिलने के लगभग साढ़े सात माह बाद पिता का भी छाया सिर उठ गया था. पूरे परिवार का लालन पालन का जिम्मा राजेन्द्र सिंह के कंधों पर आ गया था. 8 दिसम्बर 2016 को राजेन्द्र सिंह का विवाह जालोड़ा तहसील फलोदी निवासी जमना कंवर के साथ हुआ. शनिवार को शहीद की शहादत के बारे में सुनकर ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई.

शहीद राजेन्द्र सिंह लगभग दो महीने पूर्व मोहनगढ़ आया था. वह नवम्बर महीने में वापस छुट्टी पर आने का कह कर गए थे. लेकिन इस बार घर वापस आए तो तिरंगे में लिपटे हुए थे. वहीं शहीद नायक राजेन्द्र सिंह की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे परिवार को बिलखता देख शहीद का बेटा भी रोने लगा.

पढ़े: अग्रवाल समाज की ओर से निकाली गई महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा, पर्यटन और देवस्थान मंत्री भी रहे मौजुद

मंत्री ने दिया सहयोग का भरोसा

वहीं शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि इस दुख की घड़ी में गौरव का क्षण भी शामिल है कि आज इस धरती का सपूत अपना नाम अमर कर गया है. उन्होंने परिवार जनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि सरकार की ओर से शहीद के परिवार को हर संभव सहयोग दिया जायेगा और शहीद के परिवार को कभी भी यह महसूस नहीं होने दिया जायेगा कि वह अकेला है.

कलेक्टर ने सौंपा पांच लाख का चैक

शहीद राजेन्द्र सिंह के परिवार को सहयोग में जिला कलक्टर द्वारा शहीद के परिवार को पांच लाख रूपये का चैक करगिल सहायता कोश के माध्यम से सौंपा गया और आगे भी शहीद के परिवार को मिलने वाली सभी सुविधाओं के जल्द ही लाभ दिलाए जाने की बात कही. जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि देश के लिए गौरव का विषय है कि यहां की धरती ने इस तरह के लाल को पैदा किया है. वहीं राजेन्द्र की शहादत जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने, ऐसी उन्होंने अपेक्षा की है.

पढ़े: भरतपुर: कलेक्टर ने किया डीग उपखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण

कुछ दिन पहले ही शहीद ने बदला था अपना व्हाट्सएप स्टेटस

जैसलमेर के मोहनगढ़ कस्बे के शूरवीर नायक राजेन्द्र सिंह के मन के भीतर देश प्रेम का जज्बा किस तरह का था इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि कुछ दिन पहले ही शहीद ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस को बदलते हुए उस पर लिखा था कि सैनिक का धर्म विजय या वीरगति होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details