जैसलमेर. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला मंगलवार को जैसलमेर के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने शक्तिपीठ तनोट माता के दर्शन किए. साथ ही देश व प्रदेश में अमन चैन और खुशहाली की कामना की. इससे पहले उन्होंने तनोट माता मंदिर परिसर में स्थित विजय स्तम्भ पर वीर सैनिकों की स्मृति पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रृद्वाजलि अर्पित की. मौके पर लोकसभा अध्यक्ष को सीमा सुरक्षा बल की टुकड़ी की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
वहीं, इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा का अवलोकन किया और बीएसएफ की बॉर्डर पोस्ट बबलियान में सीमा सुरक्षा बल के सैनिकों को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सीमाओं की सुरक्षा का जिम्मा निभाने वाले सीमा प्रहरियों की बदौलत ही हम सब शांति से जीवन जी रहे हैं. इतना ही नहीं आगे उन्होंने दुर्गम क्षेत्रों में देश की सीमाओं की रक्षा में तत्पर बीएसएफ के जवानों की खुले दिल से सराहना कर उनका हौसला अफजाई किया.