जैसलमेर.आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस काफी सख्त हो चुकी है. पुलिस की ओर से नाकाबंदी कर बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में जिले की पोकरण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पोकरण पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस नाका लवां पर एक निजी बस में सवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस ने 24,68,700 रुपए जब्त किए हैं.
पोकरण थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि पुलिस ने नकदी के साथ एक युवक को दस्तयाब किया है. युवक को आयकर विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव के लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर पुलिस की ओर से नाकाबंदी की जा रही है. इसी के तहत 13 अक्टूबर को पुलिस नाका लवां पर एएसआई बस्ताराम, हेड कांस्टेबल प्रवीण सिंह मय जाप्ता व जिला विशेष टीम ने एक प्राइवेट बस को रुकवाकर यात्रियों की जांच की. जांच के दौरान बस में एक व्यक्ति पर शक हुआ. पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम अमरसिंह पुत्र हीरसिंह राजपूत बताया. युवक ने खुद को जैसलमेर के पोहडा पुलिस थाना क्षेत्र का निवासी बताया. इस दौरान पुलिस ने उसके पास मिले बैग के बारे में पूछताछ की तो युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. बैग में रुपए होने पर पुलिस ने युवक को डिटेन कर लिया.