राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Gogamedi murder case: गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में जैसलमेर, पोकरण और दौसा बंद, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में जैसलमेर, पोकरण और दौसा में बंद रखा गया. आक्रोशित सर्व समाज ने इस दौरान विरोध प्रदर्शन किया.

Jaisalmer, Pokhran and Dausa bandh in protest of Gogamedi murder case
गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में जैसलमेर, पोकरण और दौसा बंद

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 6, 2023, 6:00 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 11:23 PM IST

गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में जैसलमेर बंद

जैसलमेर/पोकरण/दौसा. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से आक्रोशित सर्व समाज ने बुधवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. इसके चलते जैसलमेर, पोकरण और दौसा में बाजा बंद रहे. आक्रोशित लोगों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है. प्रदर्शन को देखते हुए विभिन्न स्थानों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई.

सर्व समाज के आहवान पर बुधवार को जैसलमेर शहर के सभी बाजार आज बंद रहे. वहीं बंद व प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई. इस दौरान राजपूत समाज सहित सर्व समाज के लोगों ने हनुमान चौराहे, गडीसर चौराहे तथा किशन सिंह भाटी चौराहे पर एकत्रित होकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. इसके बाद जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

पढ़ें:गोगामेड़ी हत्याकांड : क्षत्रिय समाज में भी फूटा गुस्सा, घटना के विरोध में अजमेर भी रहा बंद

जिला कलेक्टर को सौंपे गए 8 सूत्री ज्ञापन में सुखदेव सिंह के हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़कर उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की गई है. साथ ही इस मामले की जांच उच्च स्तरीय जांच एजेंसी से करवाने तथा घटनास्थल से संबंधित एसपी और थानाधिकारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने की मांग की गई है. साथ ही सभी मृतकों के परिजनों को 11 करोड़ का मुआवजा व उसके परिवाजनों को सुरक्षा मुहैया करवाने तथा परिवाजनों को हथियार रखने के लाइसेंस उपलब्ध करवाने की मांग की गई है.

करणी सेना के प्रदेषाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि जिस तरीके से राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की दिनदहाड़े जिस तरीके से घर में घुसकर गोलियों से उनकी हत्या की है. यह हिन्दुस्तान के लिए काला दिवस है. उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से राजस्थान में इस प्रकार की घटनाएं बढ़ रही हैं. इससे आमजन में भय का माहौल है. राजस्थान में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं.

सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि जब तक ज्ञापन में की गई हमारी मांगें नहीं मानी जाएगी, तब तक हमारा आदोंलन जारी रहेगा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में कानून नाम की चीज नहीं है. जब गोगामेडी द्वारा अपनी जान को खतरा बताकर पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की थी. इसके बाद भी उन्हें सुरक्षा उपलब्ध नहीं करवाई गई. इसलिए इस घटना का सारा दोष अपराधियों को नहीं बल्कि राजस्थान की सरकार और वहां के प्रशासन का है क्योंकि उनकी ढिलाई की वजह से ही अपराधियों के इतने हौंसलें बुलंद हुए हैं. वहीं महंत बाल भारती महाराज समेत कई लोगों ने भी गोगामेड़ी के हत्यारों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की.

पढ़ें:गोगामेड़ी हत्याकांड : राज्यपाल बोले- अपराधियों के खिलाफ की जाए कड़ी कार्रवाई, आम जन से शांति-सुरक्षा में सहयोग की अपील

सर्व समाज के लोगों ने निकाला जुलूस: पोकरण में सर्व समाज के लोगों ने बाजार बंद रखा. इसके साथ ही यहां जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया. जयपुर सेवा समिति के अध्यक्ष बलवंतसिंह जोधा के नेतृत्व में पालिकाध्यक्ष मनीष पुरोहित, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, शिक्षाविद् गुलाबसिंह गड़ी, मंजूर दीन, आसुसिह तंवर, बाबूलाल, राजुराम, राजेश व्यास व अन्य लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. पोकरण एसडीएम गोपाल परिहार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग सहित 7 सूत्री मांगे पूरी करने की मांग की है. पोकरण शहर के जय नारायण व्यास सर्किल पर टॉयर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. सैंकड़ो लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.

युवा बोले-सरकार और पुलिस ने सिक्योरिटी नहीं दी: सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद मंगलवार शाम को भी गड़ीसर चौराहा, किशन सिंह भाटी चौराहा और हनुमान चौराहा पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया. लोगों ने सोशल मीडिया पर भी गोगामेड़ी को श्रद्धांजलि दी. युवाओं ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि गोगामेड़ी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार से पिछले दो सालों से सिक्योरिटी की मांग की थी. इसके बाद भी सरकार और पुलिस प्रशासन ने सिक्योरिटी नहीं दी.

पढ़ें:गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बंद रहे बाजार, आरोपियों का एनकाउंटर और बुलडोजर से घर तोड़ने की मांग

दौसा में बंद को सर्व समाज का समर्थन: दौसा जिले के लालसोट, सिकराय, महुवा, बांदीकुई और दौसा में सर्व समाज के लोगों ने कस्बे के बाजारों को बंद कर बंद का समर्थन किया. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई. इस दौरान पूरे दौसा जिले में दर्जनों जगह सर्व समाज के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की. जगह-जगह लोगों ने टायर जलाकर अपना विरोध जताया.

सिकराय उपखंड के प्राइवेट स्कूल बंद:अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ भारत के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चतुर्वेदी ने बताया कि जब जेएनयू में ब्राह्मणों के भारत छोड़ने के नारे लगे थे. तब सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने ही नारे लगाने वालों को खुली चेतावनी दी थी. आज पुलिस की अव्यवस्थाओं के कारण सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या हुई है. पुलिस को जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलानी चाहिए. वहीं इस हत्याकांड के बाद जिले के सिकराय उपखंड में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के समर्थन में सभी प्राइवेट स्कूलों को बंद रखा गया.

Last Updated : Dec 6, 2023, 11:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details