जैसलमेर.जैसलमेर एसीबी ने आज गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. रोशनलाल शर्मा को ₹4000 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जैसलमेर के उपाधीक्षक अनिल पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी मदनलाल माली ने कार्यालय में आकर परिवाद दर्ज करवाया कि उनकी एक गाड़ी आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक कार्यालय जैसलमेर में लगी है और उस गाड़ी का बिल पारित करने के एवज में कमीशन के रूप में आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक 4000 की रिश्वत मांग रहा है.
जैसलमेर एसीबी ने 4 हजार की रिश्वत लेते आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया - आयुर्वेद विभाग
जैसलमेर एसीबी ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. रोशनलाल शर्मा को ₹4000 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी परिवादी से विभाग में लगी गाड़ी का बिल पारित करने के एवज में रिश्वत मांग रहा था.
एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया तो शिकायत सही पाई गई. जिसके बाद एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए कार्यालय उप निदेशक आयुर्वेद विभाग जैसलमेर में उपनिदेशक के कक्ष में ही रिश्वतखोर रोशनलाल शर्मा को 4000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी आरोपी से पूछताछ कर रही है.
नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म करने वाले को 10 साल की सजा
झालावाड़ की पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग का अपहरण करके उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी व अपराध में उसका सहयोग करने वाली उसकी मां व मित्र को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही अदालत ने आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.