जैसलमेर. जिले में शनिवार से ज्योतिष विज्ञान का महाकुंभ शुरू हो गया है. जोधुपर की निजी संस्था की ओर से आयोजित किए जा रहे इस ज्योतिष सम्मेलन में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ विदेशों से भी कई ज्योतिषाचार्य जैसलमेर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि ज्योतिष विज्ञान को लेकर विभिन्न धारणाओं और विभिन्न पद्धतियों को लेकर इस सेमिनार में विचारों का आदान-प्रदान होगा और मंथन के साथ ज्योतिष को लेकर आमजन में फैल रही भ्रांतियों को दूर करते हुए आमजन को इसकी जानकारी दी जाएगी.
सेमिनार के आयोजक पंडित एसके जोशी का कहना है कि चण्डूजी की जन्म स्थली जैसलमेर है. ऐसे में राजस्थान के जैसलमेर को इस सम्मेलन के लिए चुना गया है. वहीं ज्योतिषाचार्य डॉ. मोनिका कलर का कहना है कि चण्डूजी के पंचाग से लेकर उनकी गणनाओं और उनकी पद्धतियां ज्योतिष विज्ञान के क्षेत्र में सर्वमान्य है. ऐसे में उस पर चर्चा के साथ-साथ उस पर अधिक से अधिक शोध कर दुनियाभर के लोगों को उसकी जानकारी दी जाएगी.