राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में 3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन शुूरू - जैसलमेर समाचार

जैसलमेर में अंतरराष्ट्रीय ज्योतिषाचार्यों का तीन दिवसीय सम्मलेन शुरू हो गया है. इसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ विदेशों से भी ज्योतिषाचार्य सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. इसमें जैसलमेर के स्थानीय लोगों विदेश से आए ज्योतिषाचार्य से सलाह ले सकते हैं.

jaisalmer news, international astrology, जैसलमेर समाचार, ज्योतिष विज्ञान

By

Published : Oct 12, 2019, 11:39 AM IST

जैसलमेर. जिले में शनिवार से ज्योतिष विज्ञान का महाकुंभ शुरू हो गया है. जोधुपर की निजी संस्था की ओर से आयोजित किए जा रहे इस ज्योतिष सम्मेलन में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ विदेशों से भी कई ज्योतिषाचार्य जैसलमेर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि ज्योतिष विज्ञान को लेकर विभिन्न धारणाओं और विभिन्न पद्धतियों को लेकर इस सेमिनार में विचारों का आदान-प्रदान होगा और मंथन के साथ ज्योतिष को लेकर आमजन में फैल रही भ्रांतियों को दूर करते हुए आमजन को इसकी जानकारी दी जाएगी.

जैसलमेर में अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मलेन का हुआ आयोजन

सेमिनार के आयोजक पंडित एसके जोशी का कहना है कि चण्डूजी की जन्म स्थली जैसलमेर है. ऐसे में राजस्थान के जैसलमेर को इस सम्मेलन के लिए चुना गया है. वहीं ज्योतिषाचार्य डॉ. मोनिका कलर का कहना है कि चण्डूजी के पंचाग से लेकर उनकी गणनाओं और उनकी पद्धतियां ज्योतिष विज्ञान के क्षेत्र में सर्वमान्य है. ऐसे में उस पर चर्चा के साथ-साथ उस पर अधिक से अधिक शोध कर दुनियाभर के लोगों को उसकी जानकारी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- जयपुर में हुई रावण के तीये की बैठक, अस्थि विसर्जन के लिए दल हरिद्वार रवाना, ताकि समाज को रावण रूपी बुराइयों से मिल सके मुक्ति

आयोजकों का कहना है कि जैसलमेर में हो रहे इस आयोजन के दौरान यहां के स्थानीय लोगों को दुनिया भर के ज्योतिष विज्ञानियों से निशुल्क सलाह दी जाएगी. जिसमें हस्तरेखा, अंकगणित, टैरो, वास्तुशास्त्र सहित विभिन्न विषयों पर जिज्ञासा रखने वाले लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा. साथ ही आयोजन का मूल उद्देश्य यह है कि ज्योतिष विज्ञान का अधिक से प्रचार-प्रसार हो और लोगों में ज्योतिष विज्ञान को लेकर फैल रही भ्रांतियां को समाप्त कर इसके फायदे के बारे में बताना, जिससे लोगों को इसका लाभ मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details