जैसलमेर. महिला दिवस के अवसर पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में भारत-पाक सीमा पर तैनात देश की प्रथम रक्षा पंक्ति के जवानों के परिवारजनों के लिए 119वीं सीमा सुरक्षा बल कैंपस में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बीएसएफ सेक्टर नाॅर्थ की BWWA अध्यक्ष किरण सिंह सहित बीएसएफ जवानों के परिवार और महिला जवानों ने हिस्सा लिया.
किरण सिंह ने बताया कि महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के मनोरंजन के लिए भी विभिन्न प्रतियोगिताओं और खेलों का आयोजन किया गया. साथ ही, स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सक की ओर से महिलाओं का तनाव मुक्त रहने हेतु आवश्यक सुझाव एवं परामर्श भी दिये गये. उन्होनें कहा कि जवानों की पत्नियों का उनके जीवन बहुत अहम योगदान रहता है. क्योंकि, जवान अधिकतर सीमाओं की सुरक्षा में ही तैनात रहते हैं और घर-परिवारों से दूर रहते है, ऐसे में महिलाओं को ही परिवार का ध्यान रखना होता है.