राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुलाब सिंह की आस्था के आगे उम्र हारी...850 किलोमीटर दंडवत यात्रा कर चुके हैं पूरी...इनको देख भक्तों की थकान भी हो जाती है गायब - रामदेवरा पहुंच बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन

चिकित्सा सेवा से सेवानिवृत्त होकर भक्ति भाव में लीन जयपुर निवासी डॉक्टर गुलाब सिंह एक मन्नत के साथ जयपुर से देशनोक होते हुए तनोट धाम तक दंडवत यात्रा कर रहे हैं. 23 सितम्बर 2019 को शुरू हुई यह दंडवत यात्रा लगभग ग्यारह सौ किलोमीटर की है, जिसमें से गुलाब सिंह ने अब तक 850 किलोमीटर की यात्रा सफलतापूर्वक पूर्ण कर ली है.

गुलाब सिंह की आस्था के आगे उम्र हारी, Age lost in front of Gulab Singh faith
गुलाब सिंह तनोट माता दर्शन के लिए करे रहे दंडवत यात्रा

By

Published : Feb 23, 2021, 9:00 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).हजारों श्रद्धालु अपनी मन्नत लेकर हर रोज मंदिरों में अपने आराध्य देवों के दरबार में पहुंचते हैं. ऐसे ही एक मन्नत करणी माता के भक्त और पेशे से चिकित्सक डॉ. गुलाब सिंह ने मानी है. जहां गुलाब सिंह जयपुर से देशनोक होते हुए तनोट धाम तक दंडवत यात्रा कर रहे हैं. 23 सितम्बर 2019 को शुरू हुई यह दंडवत यात्रा लगभग ग्यारह सौ किलोमीटर की है, जिसमें से गुलाब सिंह ने अब तक 850 किलोमीटर की यात्रा सफलतापूर्वक पूर्ण कर ली है.

पढ़ें-मरू महोत्सव से दौरे का आगाज करेंगे माकन, किसान सम्मेलनों के जरिए फूंकेगे उपचुनाव का बिगुल

जहां बीच रास्ते में करणी माता के भक्तों की ओर से गुलाब सिंह का जोरदार स्वागत किया जा रहा है. बता दें कि सेवानिवृत्त चिकित्सक गुलाब सिंह प्रतिदिन 2 किलोमीटर दंडवत करते हुए अपनी यात्रा पर आगे बढ़ते चले जा रहे हैं. वहीं मंगलवार को रामदेवरा सीमा में प्रवेश करने पर करणी भक्तों की ओर से उनका गर्मजोशी से स्वागत कर अभिनंदन किया गया.

गुलाब सिंह तनोट माता दर्शन के लिए करे रहे दंडवत यात्रा

प्रतिदिन आरती के समय प्रकट होती है चील

करणी माता के भक्त गुलाब सिंह की ओर से प्रतिदिन सुबह आयोजित की जाने वाली 11:30 बजे की आरती में आसपास के सैकड़ों लोग राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर पहुंचकर शिरकत करते है. गांव की सीमा के पास आरती के समय मेले नुमा माहौल देखने को मिलता है. करणी भक्त डॉक्टर गुलाब सिंह की ओर से जैसे ही करणी माता की आरती की जाती है, वैसे ही आसमान में एक दर्जन से अधिक चीलों का झुंड मंडराते हुए देखा जाता है.

पढ़ें-किसानों के समर्थन में उतरी अब प्रदेश महिला कांग्रेस, 28 फरवरी को शाहजहांपुर बॉर्डर पर देंगी धरना

यह सिलसिला सफर शुरू होने के बाद से पिछले एक साल से चल रहा है. इन चीलों को करणी भगत करणी माता का स्वरूप मान रहे है. लोग करणी माता की आरती दर्शन करने के लिए वहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित होते हैं. आरती के समय चीले अपने आप आसमान में मंडराती दिखाई देती है. आरती संपन्न होने के पश्चात सभी चीले वहां से गायब हो जाते हैं. बता दें कि करणी भगत गुलाब सिंह पूर्व में तनोट माता के औरण की 585 बार पैदल परिक्रमा भी कर चुके हैं.

सुमेरपुर अपर जिला सेशन न्यायाधीश ने बाबा की समाधि के दर्शन किए

पोकरण में अपर जिला सेशन न्यायाधीश ने रामदेवरा पहुंचकर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर देश प्रदेश में खुशहाली की कामना की. जहां अपर जिला सेशन न्यायाधीश सुमेरपुर शैल कुमारी मंगलवार की शाम को रामदेवरा पहुंची. उन्होंने बाबा रामदेव की समाधि पर मखमली चादर, काजू, बदाम, अखरोट, मिश्री, नारियल का प्रसाद चढ़ाकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details