रामगढ़ (जैसलमेर).जिले के रामगढ़ के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कस्बे स्थित भारतीय स्टेट बैंक के कार्मिकों की ओर से ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और ये लंबे समय से जारी है. जिम्मेदारों की अनदेखी और उदासीनता के चलते स्थानीय बाशिन्दों में रोष गहराता जा रहा है. आए दिन बैंक में लेन देन या अन्य किसी कार्य से आने वाले लोगों के साथ बैंककर्मियों की ओर से अभद्रता की जाती है. यहां तक कि खाते बन्द करने की धमकियां भी दी जाती है.
सेउवा निवासी गेमरसिंह ने बताया कि वो शुक्रवार को खाते में राशि जमा करवाने गया था. इस दौरान सहायक मैनेजर पंकज मीणा ने उसके साथ अभद्रता करते हुए अपने आप को बैंक का मालिक बताया और उसे बैंक से धक्के मार कर बाहर निकालने लगे तो वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया.