जैसलमेर. शहर के आसरी मठ के पास एक सड़क हादसा हुआ. जहां एक कार और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए डिसा रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार फॉर्च्यूनर कार आसरी मठ से आगे बने डिवाइडर के पास रोड क्रॉसिंग करने के लिए बनाए रास्ते से मुड़ रही थी, तभी इसी बीच सामने से आ रही है बाइक और फॉर्च्यून में भिड़ंत हो गई. जिससे बाइक सवार युवक करीब 25 फीट उछलकर वहां बन रहे नाले में जाकर गिर गया और अंदरूनी चोटों की वजह से 18 वर्षीय नीरज की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसका दोस्त 19 वर्षीय नवीन चौधरी गंभीर घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद डीसा रेफर किया.