राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना शिविर का आयोजन - जैसलमेर उद्योग केंद्र कार्यालय

जैसलमेर में गुरुवार को मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जिला उद्योग केंद्र कार्यालय द्वारा स्थानीय पर्यटक स्वागत केंद्र में शिविर और कार्यशाला का आयोजन रखा गया. जिसमें जिले के कई युवा उद्यमियों और बेरोजगार युवाओं ने हिस्सा लिया.

jaisalmer news, जैसलमेर में कार्यशाला, rajasthan news , लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना
शिविर का आयोजन

By

Published : Mar 5, 2020, 9:48 PM IST

जैसलमेर.मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जिला उद्योग केंद्र कार्यालय द्वारा गुरुवार को स्थानीय पर्यटक स्वागत केंद्र में शिविर और कार्यशाला का आयोजन रखा गया. जिसमें जिले के कई युवा उद्यमियों और बेरोजगार युवाओं ने हिस्सा लिया.

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना शिविर का आयोजन

शिविर में इस योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई और किस तरह से इसके लिए आवेदन करना है, इसके बारे में बताया गया. शिविर में जिला अग्रणी बैंक, रीको लिमिटेड, नाबार्ड बैंक के अधिकारी भी मौजूद रहे. साथ ही विभागीय योजनाओं और गतिविधियों की जानकारी दी गई. इस योजना के अंतर्गत जहां पहले जिला स्तर पर 25 लाख तक का ऋण स्वीकृत किया जाता था. उसे अब राजस्थान सरकार ने बढ़ाकर 10 करोड़ कर दिया है.

पढ़ेंःमंत्री डोटासरा का नेता प्रतिपक्ष पर कटाक्ष, कहा- जिसने बीज बोया है वही पूछते हैं कि, 'कौन सा पौधा निकलेगा'

जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक हरीश कुमार व्यास ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य है कि प्रत्येक वर्ग के लोग इसके द्वारा स्वयं के उद्यम की स्थापना अथवा स्थापित उद्यम का विस्तार कर सके. साथ ही इसके लिए कम ब्याज उपलब्ध कराकर रोजगार के नवीन अवसरों का सृजन करना है.

उन्होंने बताया कि राज्य में उद्योगों की स्थापना और राज्य के सभी वर्गों के व्यक्तियों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए बैंकों के माध्यम से ब्याज अनुदान युक्त ऋण उपलब्ध कराए जाने के लिए यह योजना प्रारंभ की गई है. महाप्रबंधक व्यास ने जिले के उद्यमियों और बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वरोजगार के अवसर सर्जन करने के लिए इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details