जैसलमेर. जिले में फायरिंग कर गाड़ी लूटने की घटना सामने आई है. जिले के सीमावर्ती रामगढ़ थाना इलाके में कस्बे से तनोट की तरफ करीब 10 किलोमीटर दूर अज्ञात लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया. जिसमें स्विफ्ट गाडी चालक से बंदूक की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया.
वाहन चालक द्वारा लुटेरों का विरोध करने पर लुटेरों द्वारा वाहन चालक पर गोली चला दी गई, जिसमें घायल हुए वाहन चालक को इलाज के लिये जैसलमेर राजकीय चिकित्सालय लाया गया. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. घटना की जानकारी देते हुए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जे.आर.पंवार ने बताया कि जब मरीज अस्पताल पहुंचा तो उसकी मौत हो चुकी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला सामने आ पाएगा.