पोकरण (जैसलमेर). परमाणु नगरी पोकरण में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 87वीं बटालियन का आज 56वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर पोकरण के सालमसागर तालाब से बीएसएफ की तिरंगा रैली का आगाज हुआ. जो शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए गुजरा. इस दौरान कई जगहों पर बीएसएफ के अधिकारियों ने लोगों को पुष्प माला पहनाकर नागरिकों का अभिनंदन किया.
भारतीय सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट रणबीर सिंह सहित जवानों और अधिकारियों को कांग्रेस नेता नारायण रंगा के नेतृत्व में शहर के लोगों ने गांधी चौक पर साफा व माला पहनाकर स्वागत किया. इसके साथ ही तिरंगा रैली पर पुष्प वर्षा करके बॉर्डर सेक्युरिटी फोर्स के जवानों का उत्साहवर्धन भी किया. देशभक्ति की धुन के साथ बीएसएफ की रैली किला रोड़, व्यास सर्किल, अम्बेड़कर सर्किल समेत शहर के कई चौक चौराहों से होकर गुजरी.
बीएसएफ के जवान पोकरण शहर की सड़को पर रेगिस्तान का जहाज अर्थात ऊंटों को सजा धजा कर उसके ऊपर बैठे हुए थे. मानों वो लोगों को दिखाना चाह रहे थे कि किस तरह वे तपती धुप और ठंड में भी सीमा पर चौकस रहते हैं. जो लोगों के बीच आकर्षक का केन्द्र बना रहा. रैली में जिप्सी, बाईक, ऊंट व पैदल जवान महिला व पुरूष शामिल हुए. बीएसएफ रैली में हर जवान - अधिकारी हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय के नारे लगाते हुए और राष्ट्र भक्ति की धुन में झुमते हुए दिखे. बीएसएफ के कमांडेट रणबीर सिंह सहित जवानों को शहर निवासियों ने स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी. बीएसएफ की महिला व पुरूष प्रहरी भी शहर की सड़कों पर राष्ट्र भक्ति गीतों के साथ कदम से कदम मिलाकर जश्न मनाते हुए नजर आए.
पढ़ें पाकिस्तानी ड्रोन, ड्रग्स की खेप और हेरोइन की तस्करी, पढ़ें सरहद पार की नापाक हरकत
मीडिया से बातचीत में कमांडेंट रणबीर सिंह ने कहा कि देश की सुरक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य है. साथ ही भरोसा दिलाया कि जब तक बीएसएफ है देश आन बान की सुरक्षा पर कभी कोई खतरा नहीं होगा. इसके साथ ही 56वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर युवाओं से अपील की कि वो देश की सेवा के लिए आगे आएं और देश की सुरक्षा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाएं.