पोकरण (जैसलमेर).नगर पालिका चुनाव में मतदान के साथ ही कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों में खलबली शुरू हो गई है. मतदान प्रक्रिया के तुरंत बाद से ही दोनों राजनीतिक दलों के आलाकमान अपने-अपने प्रत्याशियों को उठाना शुरू कर दिया है. जिसके चलते गुरुवार की रात्रि से राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को अज्ञात वास पर भेजना शुरू कर दिया.
वहीं जिन वार्डों में राजनीतिक दलों के समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार है, उन्हें भी राजनीतिक दलों ने अज्ञातवास पर भेज दिया गया है. ऐसे में शहर में चुनावी रंगत देखने को मिल रही है. प्रत्याशियों को अज्ञातवास में भेजने के साथ ही राजनीतिक दलों के नेता इन दिनों वार्डों में चुनाव के दौरान प्रबल निर्दलीय प्रत्याशियों की भी तलाश में जुट गए हैं.
कई बसों में तो कई निजी वाहनों से हुए रवाना
राजनीतिक दल कई प्रत्याशियों को गुरुवार की रात को ही बसों में सवार कर ले गए. वहीं राजनीतिक दलों के नेता और राजनीतिक पार्टियों के सिंबल से चुनाव लड़ने वाले कई प्रत्याशी सुबह निजी वाहनों से अपने स्थान के लिए रवाना हुए. ऐसे में शहर से प्रत्याशियों के बाहर जाने का सिलसिला दोपहर तक जारी रहा.