पोकरण (जैसलमेर). क्षेत्र के पुलिस थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित एसबीआई बैंक के परिसर में शुक्रवार को एक शिक्षिका के पर्स से 20 हजार रुपए संदिग्ध रूप से दिखने वाली एक युवती और महिला ने निकाल लिए.
शिक्षिका के पर्स से पैसे चोरी घटना की पूरी वारदात बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पर्स के अंदर रुपए गायब होने की जानकारी शिक्षिका को कुछ समय बाद मिली. जिसके बाद उसने घटना की जानकारी बैंक के अधिकारियों और अपने साथी कर्मचारियों को दी. घटना का पता चलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाल चोरी के आरोपियों की तलाश करने में जुट गई.
बैंक में लगे कैमरों के फुटेज से महिला और युवती की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तो एक युवती और महिला जिसके मुंह कपड़े से ढके हुए थे. उनकी पर्स से पैसे निकालते हुए तस्वीरें कैद हुई. पुलिस ने महिला और युवती की तलाश शुरू कर दी है.
शहर में निवास करने वाली अध्यापिका सुशीला जटिया ने बताया की शुक्रवार दोपहर को नगरपालिका के सामने स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में से पैसे निकालने गई. बैंक परिसर के अंदर कैस काउंटर पर 20 हजार रुपए लेने के लिए विड्रोल फार्म दिया. 20 हजार रुपए मिलते ही मैने पैसे पर्स में रख दिए और अन्य बैंक संबंधी कार्य के लिए दूसरे काउंटर पर चली गई. शिक्षिका ने बताया कि बैंक के बाहर निकलते ही पर्स संभाला तो 20 हजार रुपए पर्स से गायब थे.