राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर के खुहड़ी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में 2 की हुई मौत - राजस्थान की खबर

जैसलमेर में बीते शनिवार रात मोटरसाइकिल और एक ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई. हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे को लेकर पुलिस की ओर से जांच शुरू कर दी गई है. इसके अलावा दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Jaisalmer latest news  rajasthan latest news
जैसलमेर के खुहड़ी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में 2 की हुई मौत

By

Published : Jun 6, 2021, 1:39 PM IST

जैसलमेर.जिले के खुहड़ी थाना क्षेत्र में शनिवार 5 जून देर रात हुए सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसलमेर के खुहड़ी गांव से 3 से 4 किलोमीटर दूर स्थित एक होटल में कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे नया शहर बीकानेर के निवासी 27 वर्षीय दाऊलाल और 40 वर्षीय शंकरलाल खाने-पीने का सामान लेने 5 जून को खुहड़ी कस्बे आए.

देर रात जब वह वापस कार्यस्थल के लिए जा रहे थे तो खुहड़ी गांव के बिजली घर के पास इनकी मोटरसाइकिल एक ट्रैक्टर से जा भिड़ी. जिसके चलते शंकरलाल की मौके पर ही मौत हो गई. दाऊलाल गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद खुहड़ी थानाधिकारी घेवरराम टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घायल युवक को खुहड़ी सामुदायिक केंद्र ले जाया गया.

पढ़ें:Fuel Price : पेट्रोल में 28 पैसे और डीजल में 31 पैसे की बढ़ोतरी, जून के 6 दिनों में 3 बार बढ़ी कीमत

जहांपर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के भाई अशोक कुमार ने खुहड़ी थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि ट्रैक्टर वाले की लापरवाही के चलते यह दुर्घटना हुई. जिसमें उसके भाई और एक अन्य की मौत हो गई है. जिसपर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details