जैसलमेर.जिले के खुहड़ी थाना क्षेत्र में शनिवार 5 जून देर रात हुए सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसलमेर के खुहड़ी गांव से 3 से 4 किलोमीटर दूर स्थित एक होटल में कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे नया शहर बीकानेर के निवासी 27 वर्षीय दाऊलाल और 40 वर्षीय शंकरलाल खाने-पीने का सामान लेने 5 जून को खुहड़ी कस्बे आए.
देर रात जब वह वापस कार्यस्थल के लिए जा रहे थे तो खुहड़ी गांव के बिजली घर के पास इनकी मोटरसाइकिल एक ट्रैक्टर से जा भिड़ी. जिसके चलते शंकरलाल की मौके पर ही मौत हो गई. दाऊलाल गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद खुहड़ी थानाधिकारी घेवरराम टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घायल युवक को खुहड़ी सामुदायिक केंद्र ले जाया गया.