राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में आए 12 नए कोरोना पॉजिटिव केस, प्रशासन और चिकित्सा विभाग की बढ़ी मुसीबतें - कोरोना संक्रमित मरीज

जैसलमेर में सोमवार की रात आई रिपोर्ट के अनुसार 12 नए मामले सामने आए हैं, जिन्हें देर रात जिला मुख्यालय लाकर सभी को संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर दिया गया. वहीं, जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है. इससे जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की मुसीबतें अब और बढ़ गई हैं.

Jaisalmer news, जैसलमेर समाचार
जैसलमेर में आए 12 नए कोरोना पॉजिटिव मामले

By

Published : May 19, 2020, 12:54 PM IST

जैसलमेर.जिले में सोमवार की रात आए रिपोर्ट में 12 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की मुसीबतें अब और बढ़ गई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में सोमवार की रात आए सभी पॉजिटिव जैसलमेर मूल के प्रवासी है, जिनके हाल ही में सैंपल लिए गए थे. इनमें से कुछ पहले आए पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले भी शामिल है. इन संक्रमितों में से 5 कनोई, 3 सिपला, 3 मोहनगढ़ और 1 रामा गांव का निवासी है. इसके साथ ही जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 59 हो गयी है.

जैसलमेर में आए 12 नए कोरोना पॉजिटिव मामले

पढ़ें- जैसलमेरः अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

गौरतलब है कि जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव पोकरण कस्बे में 5 अप्रैल को आया था, जिसके 42 दिन बाद 15 मई तक एक-एक करके सभी उपचार के बाद स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज कर दिए गए थे और पोकरण कोरोना से मुक्त हो गया था. ऐसे में उम्मीद थी कि जैसलमेर जल्द ही कोरोना मुक्त हो जाएगा, लेकिन पहले एएनएम और उसके बाद अन्य राज्यों से आए प्रवासियों ने पूरा गणित ही बिगाड़ दिया.

वहीं, सभी संक्रमितों को देर रात जैसलमेर जिला मुख्यालय लाया गया और सभी को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया है, जिन्हें संभवतः मंगलवार को उपचार के लिए जोधपुर भेजा जाएगा. इसके साथ ही इनकी ट्रेवल हिस्ट्री और इनके संपर्क में आने वालों की जानकारी एकत्रित करके उनके सैंपल भी लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details