राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: मछली पकड़ने गए नाबालिग की डूबने से मौत

जयपुर के बस्सी में तेज बारिश के बाद एक नाबालिग की डूबने से मौत हो गई. कानोता थाना इलाके के रिंग रोड के पास एक गड्डे में डूबने से नाबालिग की मौत हो गई. 2 दिन में डूबने से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है.

rain news jaipur
डूबने से युवक की मौत

By

Published : Aug 15, 2020, 11:51 PM IST

बस्सी (जयपुर).राजधानी जयपुर सहित आसपास के इलाकों में शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार को कानोता थाना इलाके में स्थित कानोता बांध में कार बहने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं शनिवार को भी कानोता थाना इलाके के रिंग रोड के पास स्थित गड्डे में एक नाबालिग युवक की डूबने से मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार कल जयपुर में हुई मूसलाधार बारिश के बाद पानी के साथ नाले में मछलियां भी बह कर आ गई थी. जिसको लेकर बकराना कच्ची बस्ती के कुछ युवा मछली पकड़ने पानी में उतरे थे. इसी दौरान एक नाबालिग युवक गहरे पानी में चला गया और डूब गया.

पढ़ें-जोधपुर में 43 MM बारिश दर्ज, अभी आधी से भी कम बरसात

सूचना मिलने पर कानोता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम को सूचना दी. सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और मात्र 4 मिनट में रेस्क्यू करके युवक के शव को बाहर निकाला. पुलिस ने सबको जयपुर स्थित जेएनयू अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. फिलहाल मृतक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details