बस्सी (जयपुर).राजधानी जयपुर सहित आसपास के इलाकों में शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार को कानोता थाना इलाके में स्थित कानोता बांध में कार बहने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं शनिवार को भी कानोता थाना इलाके के रिंग रोड के पास स्थित गड्डे में एक नाबालिग युवक की डूबने से मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार कल जयपुर में हुई मूसलाधार बारिश के बाद पानी के साथ नाले में मछलियां भी बह कर आ गई थी. जिसको लेकर बकराना कच्ची बस्ती के कुछ युवा मछली पकड़ने पानी में उतरे थे. इसी दौरान एक नाबालिग युवक गहरे पानी में चला गया और डूब गया.