जयपुर. योग दिवस को सफल बनाने के लिये भाजपा कार्यकर्ता काफी सजग दिखे. योग दिवस के मौके पर ना केवल शहरी क्षेत्रों में बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी भाजपा ने योगा अभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया. जयपुर शहर के साथ ही जयपुर देहात में भी भाजपा ने आमेर के राजा वास गांव में योग शिविर आयोजन किया.
भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता ने भी किया योग
इसमें आमेर से भाजपा विधायक और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सतीश पूनिया ने भी योगासन किया. राजावास के मधुबन गार्डन में हुए इस कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के सौरभ कुमार और हेमंत पारीक ने बतौर योग साधक के रूप लोगों को योग के फायदे बताये. उन्होंने योग करने आए लोगों को योग के विभिन्न आसनों की जानकारी दी और योग और उसका प्रशिक्षण भी दिया.
जयपुर ग्रामीण में हुआ योग शिविर महिलाओं की भागीदारी न के बराबर
शिविर में हर उम्र और वर्ग के लोग शामिल हुए लेकिन योग के इस कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी नहीं के बराबर दिखी. यहां बता दें भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस ने इस बार योग दिवस पर सभी जिला मुख्यालय और संगठनात्मक दृष्टि से बनाए गए जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित कराया है. जिससे आमजन में योग के प्रति जन जागृति बढ़ सकें.