राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चार साल से दुष्कर्म के मामले में टॉप पर राजस्थान, 2023 में महिलाओं से दरिंदगी की इन घटनाओं ने झकझोरा - Rajasthan Hindi news

महिलाओं से दुष्कर्म के मामले में राजस्थान लगातार चार साल से टॉप पर है. इस साल 2023 में भी महिलाओं की अस्मत पर हमले के कई घिनौने मामले सामने आए, जिन्होंने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. पढ़िए यह खास रिपोर्ट.

Rajasthan tops in rape cases
Rajasthan tops in rape cases

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 27, 2023, 7:38 PM IST

जयपुर.महिलाओं से दुष्कर्म के मामले में राजस्थान लगातार चार साल से देश में टॉप पर है. इस साल 2023 में भी महिलाओं की अस्मत पर हमले के कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिन्होंने आवाम को झकझोर कर रख दिया था. प्रदेश में भीलवाड़ा, उदयपुर और प्रतापगढ़ में हुई इन घटनाओं की गूंज पूरे प्रदेश में सुनाई दी. भीलवाड़ा में जहां नाबालिग से दुष्कर्म के बाद उसे कोयले की भट्टी में झोंक दिया गया. वहीं, उदयपुर और प्रतापगढ़ में महिला की नग्न परेड के मामलों ने इंसानियत को शर्मसार किया. आइये जानते हैं कि महिलाओं से हैवानियत और दरिंदगी की प्रमुख घटनाओं और उन पर की गई कार्रवाई के बारे में.

उदयपुर: दुष्कर्म के बाद 10 साल की बालिका के टुकड़ेःइस साल मार्च में उदयपुर में दस साल की बालिका से दुष्कर्म के बाद उसके टुकड़े कर फेंकने का मामला सामने आया. उसके शव के टुकड़े घर के पास ही एक खंडहर में मिले थे. बालिका करीब पांच दिन से लापता थी. इस मामले में पुलिस ने बालिका के पड़ोस में रहने वाले युवक को गिरफ्तार किया. अपने बेटे की करतूत को छिपाने में उसके परिजनों ने भी मदद की थी. पुलिस ने उन पर भी इस मामले में शिकंजा कसा था.

देखें आंकड़ें

पढ़ें. Minor Sexual Harassment case : निजी स्कूल में 7 साल की मासूम के साथ दरिंदगी, आरोपी है स्कूल का चपरासी

उदयपुर : महिला को निर्वस्त्र घुमाया, प्रेमी जोड़े को भी नग्न कियाःआमतौर पर शांत माने जाने वाले उदयपुर में इस साल जुलाई में इंसानियत को शर्मसार करने वाली दो घटनाएं सामने आईं, जिन्होंने हर किसी को दंग कर दिया. प्रेम प्रसंग के शक में विधवा महिला से मारपीट की गई और फिर उसके कपड़े फाड़कर निर्वस्त्र कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, सुखेर इलाके में प्रेमी युगल को बांधकर मारपीट करने का भी मामला सामने आया. इससे भी जब मन नहीं भरा तो महिला के परिजनों ने दोनों को निर्वस्त्र कर रस्सी से बांधकर घुमाया. इस घटना के आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

भीलवाड़ा: दुष्कर्म के बाद बालिका को भट्टी में झोंकाःइस साल अगस्त में भीलवाड़ा के कोटड़ी इलाके में हुई इस घटना ने सबको झकझोर दिया था. यहां खेत पर बकरियां चराने गई एकनाबालिग बालिका से सामूहिक दुष्कर्मकिया गया और हत्या कर दी गई. शव के फावड़े से टुकड़े करने के बाद बोरे में भरकर कोयले की भट्टी में झोंक दिया गया. इस घटना की न केवल प्रदेश बल्कि देशभर में भर्त्सना की गई. इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हैरानी की बात यह है कि 6 पुरुषों के अलावा दो महिलाएं और तीन नाबालिग किशोर-किशोरियां भी इस जघन्य वारदात में शामिल थी.

भीलवाड़ा दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें. दौसा में महिला से गैंगरेप, पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

प्रतापगढ़: पति ने गर्भवती महिला को निर्वस्त्र घुमायाःप्रतापगढ़ जिले के निचला कोटा गांव में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया. एक महिला को उसके पति और ससुराल वालों ने निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया और पति सहित दस आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके अलावा चार नाबालिगों को निरुद्ध भी किया गया. इस घटना के बाद पति व अन्य आरोपी घने जंगल में भाग गए थे. इनमें से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो वे घायल भी हो गए. राज्य महिला आयोग और मानवाधिकार आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान लिया था. तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पीड़िता से मिलने पहुंचे थे.

बालोतरा: दुष्कर्म के बाद पड़ोसी ने जिंदा जलायाःबालोतरा में इस साल अप्रैल में एक महिला को हवस का शिकार बनाने के बाद उसे जिंदा जला दिया गया था. जोधपुर में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. पड़ोस में रहने वाले आरोपी ने महिला के घर में घुसकर उससे दुष्कर्म किया और उस पर थिनर छिड़ककर आग के हवाले कर दिया. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले को लेकर प्रदेशभर में धरना-प्रदर्शन हुए थे.

जोधपुर: विवि कैंपस में प्रेमी को बंधक बना गैंगरेपःजुलाई में जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय परिसर में प्रेमी को बंधक बनाकर नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला भी सुर्खियों में रहा. आरोपी प्रेमी जोड़े को डराकर विश्वविद्यालय कैंपस में ले गए, जहां प्रेमी को बंधक बनाकर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details