जयपुर. प्रदेश की तमाम रिजर्व पुलिस लाइन में महिलाओं और बालिकाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जा रही है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा ने बताया, कि रिजर्व पुलिस लाइन में चल रहे आत्मरक्षा ट्रेनिंग कैंप में महिलाएं और बालिकाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहीं हैं.
हर बैच को एक सप्ताह की आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जा रही है. जिसमें रोज 2 घंटे मास्टर ट्रेनर की ओर से आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जा रही है.1 जनवरी से शुरू हुए इस आत्मरक्षा ट्रेनिंग कैंप में पहले बैच की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद दूसरे बैच की महिलाओं और बच्चियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जा रही है.