जयपुर. राजधानी जयपुर में एसएमएस मेडिकल कॉलेज की महिला रेजिडेंट डॉक्टर की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. शुक्रवार देर शाम को गंभीर हालत में रेजिडेंट डॉक्टर को एसएमएस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया, जहां शनिवार सुबह मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला रेजिडेंट डॉक्टर ने शुक्रवार देर शाम को जान देने का प्रयास किया था. रेजिडेंट डॉक्टर कावंटिया अस्पताल में कार्यरत थी. जहर की वजह से मौत होने का अंदेशा जताया जा रहा है.
शास्त्री नगर थाना अधिकारी किशन सिंह के मुताबिक सूचना मिली थी कि महिला रेजिडेंट डॉक्टर की मेडिकल आईसीयू में इलाज के दौरान शनिवार सुबह मौत हो गई. जहर की वजह से तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिली थी. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर महिला को कावंटिया अस्पताल से एसएमएस मेडिकल आईसीयू में भर्ती करवाया गया था. तबीयत बिगड़ने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. हालांकि, अभी पुलिस इसकी जांच कर रही है. शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
पढे़ं :Jaipur SMS Hospital: हार्ट में मिट्रल वाल्व और इंटरवेंट्रीकुलर सेप्टम के बीच बनी गांठ को हटाया, 5 घंटे चला ऑपरेशन
दरअसल, पीडियाट्रिक विभाग की रेजिडेंट डॉक्टर कावंटिया अस्पताल में रूटिंग ड्यूटी कर रही थी. इस दौरान अचानक तबियत बिगड़ने पर उसे गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया. इलाज के दौरान रेजिडेंट डॉक्टर ने आईसीयू में दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है, जहां पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. हालांकि, अभी तक महिला रेजिडेंट डॉक्टर के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
महिला के आसपास किसी प्रकार का सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. पुलिस, मेडिकल स्टाफ और परिजनों से भी पूछताछ करके मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला डॉक्टर की तबीयत बिगड़ने पर मेडिकल आईसीयू में भर्ती करवाया गया था. तबीयत बिगड़ने का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. वहीं, यह अंदेशा भी जताया जा रहा है कि रेजिडेंट डॉक्टर ने जहर या बेहोशी की दवा ली थी. हालांकि, पूरे मामले को लेकर पुलिस और अस्पताल प्रशासन कुछ भी बोलने से बच रहा है.