जयपुर.राजधानी के तोतुका भवन में रविवार को आशिआहना संस्था की ओर से अभिनंदन 2019 समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसमें केंद्र सरकार की योजनाएं खासकर पीएम मोदी की ड्रीम योजनाओं पर काम करने वाली संस्थाओं का सम्मान किया जाएगा. इनमें प्रदेश के 51 एनजीओ के पदाधिकारियों को बुलाया गया है.
'अभिनंदन-2019' समारोह में उत्तराखंड की राज्यपाल करेंगी शिरकत
जयपुर में आशिआहना संस्था की ओर से 7 जुलाई को 'अभिनंदन-2019' समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसमें उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य शिरकत करेंगी. कार्यक्रम में केंद्र सरकार की योजनाओं पर काम करने वाली 51 एनजीओ को सम्मानित किया जाएगा.
भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य शिखा सिंह ने शुक्रवार को जयपुर में एक प्रेसवार्ता आयोजित की. इस दौरान उन्होंने बताया कि बताया कि, कार्यक्रम में उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य मुख्य अतिथि रहेगी. साथ ही भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, राजेन्द्र राठौड़, सांसद राज्यवर्धन राठौड़, रामचंद्र बोहरा, सतीश पूनिया, पूजा कपिल मिश्रा भी शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में 51 एनजीओ को सम्मानित किया जाएगा.
कार्यक्रम का उद्देश्य उन एनजीओ को सराहना है जो सही मायने में आमजन के लिए काम कर रहे हैं. ताकि उनका सम्मान कर उनकी होंशला अफजाई हो सके. बता दें कि आशिआहना संस्था देश में बच्चों के सर्वांगीण विकास और सुरक्षा के साथ महिला सशक्तिकरण के लिए काम करती है. देश के 18 राज्यों में इस संस्था की शाखाएं संचालित हैं.