राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू की ये अनूठी पहल - station

नवरात्रि के मौके पर शुक्रवार को छोटी चौपड़ कोतवाली थाना पुलिस ने एक अनूठी पहल की शुरूआत की.

नवरात्रि के मौके पर शुक्रवार को  छोटी चौपड़ कोतवाली थाना पुलिस ने एक अनूठी पहल  कि शुरूआत की.

By

Published : Apr 14, 2019, 3:20 PM IST

जयपुर. नवरात्रि के मौके पर शुक्रवार को छोटी चौपड़ कोतवाली थाना पुलिस ने एक अनूठी पहल की शुरूआत की. जिसके तहत थाना प्रभारी अरुण पूनिया ने थाने में कन्या पूजन कर बेटी बचाओं - बेटी पढ़ाओं का बढ़ावा दिया.

इस दौरान कन्याओं को शिक्षा के प्रति बढ़ावा देने के लिए स्कूल ड्रेस, शूज, बैग और नोटबुक सहित अन्य पाठ्य सामग्री वितरित कर सामाजिक सरोकार निभाया. वहीं इस मुहिम को लेकर डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार ने भी इस कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग दिया.

मनोज ने कहा कि पुलिस का काम कानून व्यवस्था संभालना ही नहीं बल्कि सामाजिक सरोकार का भी है. उन्होंने कोतवाली थाना पुलिस की ओर से बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान को साकार करने के प्रयास की सराहना की. इस मौके मनोज ने थाने में मेस का उद्घाटन भी किया.

नवरात्रि के मौके पर शुक्रवार को छोटी चौपड़ कोतवाली थाना पुलिस ने एक अनूठी पहल कि शुरूआत की.

वहीं पुलिस अधिकारियों के साथ मैस में खाना खाया. आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर का नारा बुलंद करने वाली राजस्थान पुलिस और जनता में विश्वास कायम करने के लिए अनूठे प्रयास कर रही है. एक और जहां डीजीपी कपिल गर्ग खुद जनता और पुलिस में तालमेल बढ़ाने के प्रयास में जुटे हैं.वहीं दूसरी ओर थाना पुलिस भी सामाजिक सरोकारों के जरिए आम जन का विश्वास जीत रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details