राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SMS स्टेडियम में वैभव गहलोत की बधाई का लगा होर्डिंग, निकाले जा रहे कई मायने - Rajasthan Cricket Association

वैभव गहलोत को राजस्थान क्रिकेट संघ का अध्यक्ष चुना गया है. अध्यक्ष बनने पर वैभव गहलोत को विभिन्न संगठनों की ओर से बधाई संदेश दिये जा रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने भी आरसीए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी है, जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं.

वैभव गहलोत, vaibhav gehlot

By

Published : Oct 8, 2019, 5:27 PM IST

जयपुर. हाल ही में संपन्न हुए राजस्थान क्रिकेट संघ के चुनावों में प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को राजस्थान क्रिकेट संघ का अध्यक्ष चुना गया है. जिसके बाद कई संगठनों की ओर से बधाई संदेश दिये जा रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने भी आरसीए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी है.

वैभव गहलोत को दी शुभकामनाएं

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की तरफ आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत को दी गई शुभकामनाएं चर्चा का विषय बनी हुई हैं. महासंघ ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में होर्डिंग लगाकार वैभव गहलोत को शुभकामनाएं दी है. जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं.

ये पढ़ें: हनुमान बेनीवाल ने हर बार दादागिरी से जीता चुनाव, इस बार पता चलेगा मुकाबला क्या होता है : हरेंद्र मिर्धा

बेरोजगार एकीकृत महासंघ के उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने वैभव गहलोत के अध्यक्ष बनाए जाने को राजस्थान सरकार की तरफ से उन्हें रोजगार देना बताया है और तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह एक युवा को आरसीए अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है तो हम उम्मीद करते हैं कि गहलोत सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के रोजगार को लेकर कोई रास्ता तलाश करेगी.

सवाई मानसिंह स्टेडियम में लगे वैभव गहलोत के इस होर्डिंग को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही है प्रदेश में इस समय लाखों बेरोजगार अपने रोजगार को लेकर दर-दर भटक रहे हैं और सत्ता में आने वाली सरकार हर बार रोजगार उपलब्ध कराने के वादे कर रही है बावजूद इसके हर साल बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details