राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : फार्मासिस्ट की हड़ताल, दवाई के लिए चक्कर लगाते रहे मरीज - जयपुर

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में फार्मासिस्ट ने हड़ताल शुरू कर दी. जिसके बाद दवा लेने के लिए मरीजों को चक्कर काटते हुए देखा गया. मरीजों ने कहा कि पहले डॉक्टर को दिखाने के लिए लाइन लगाओं और फिर दवा लेने के लिए, बावजूद इसके दवाई नहीं मिल पा रही.

फार्मासिस्ट की हड़ताल, दवाई के लिए चक्कर लगाते रहे मरीज

By

Published : Jul 18, 2019, 5:30 PM IST

जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना पर कार्य कर रहे फार्मासिस्ट ने हड़ताल कर दी. जिसके बाद अस्पताल में व्यवस्था गड़बड़ा गई और मरीजों ने पर्चियां लहराकर प्रदर्शन किया. इस दौरान गुस्साएं लोगों ने एक दवा दुकान का गेट भी तोड़ डाला.

लाइफ लाइन में आग लगने के मामले के बाद फार्मासिस्ट को निलंबित करने पर अस्पताल के सभी फार्मासिस्ट हड़ताल पर उतर गए और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. ऐसे में ओपीडी काउंटर पर मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत दवा का वितरण एकाएक रूक गया.

फार्मासिस्ट की हड़ताल, दवाई के लिए चक्कर लगाते रहे मरीज

ऐसे में हजारों मरीज अस्पताल में परेशान होते हुए नजर आए. जब कोई जवाब मरीजों को नहीं मिला तो उन्होंने एक दवा दुकान का गेट तक तोड़ डाला और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. मरीजों का कहना है कि पहले डॉक्टर को दिखाने के लिए वे लाइन में लगे और जब यह दवा लेने पहुंचे तो काउंटर बंद पाए गए.

कुछ मरीजों का कहना है कि वह काफी दूर से अस्पताल पहुंचे हैं. ऐसे में अब दवाइयां नहीं मिल रही तो परेशान हो रहे हैं. वहीं हड़ताल होने के बावजूद भी अस्पताल प्रशासन की ओर से दवाई वितरण को लेकर कोई वैकल्पिक व्यवस्था नजर नहीं आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details