राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जनजाति उपयोजना की समीक्षा बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी, मंत्री दिए नोटिस जारी करने के आदेश - jaipur news

जनजातीय उपयोजना को लेकर सोमवार को सचिवालय में मंत्री अर्जुन बामनिया ने समीक्षा बैठक ली. जहां इस दौरान मंत्री ने विभाग की ओर से जनजाति क्षेत्र में चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. वहीं, बैठक में नहीं पहुंचने वाले अधिकारियों को मंत्री ने नोटिस जारी करने के आदेश दिए.

जनजाति उपयोजना की समीक्षा बैठक, Tribe Sub Plan Review Meeting

By

Published : Sep 23, 2019, 6:38 PM IST

जयपुर.जनजातीय उपयोजना को लेकर सोमवार को सचिवालय में मंत्री अर्जुन बामनिया ने समीक्षा बैठक ली. जहां, इस दौरान मंत्री ने विभाग की ओर से जनजाति क्षेत्र में चलाई जा रही योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की. लेकिन, कुछ विभागों के अधिकारियों के बैठक में नहीं पहुंचने और वहीं कुछ विभागों के अधिकारियों की बैठक को लेकर तैयारी नहीं होने के चलते मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई. साथ ही मंत्री अर्जुन बामनिया ने बैठक में नहीं आने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

जनजाति उपयोजना की समीक्षा बैठक

बैठक में जब मंत्री को एफएमडी योजना के बारे में जानकारी दी जा रही थी, तो मंत्री ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से योजना का फुल फॉर्म पूछ लिया. जिस पर अधिकारी इसका जवाब नहीं दे सके. बैठक के दौरान मंत्री ने इस पर नाराजगी जाहिर की और आगामी बैठक में पूरी तैयारी के साथ आने के निर्देश दिए. वहीं मंत्री अर्जुन बामनिया ने कहा कि सरकार का जो कुल बजट है उसमें अलग-अलग मद में खर्चा होता है.

पढे़ं- आसाराम की जमानत याचिका पर आज होगी बहस

विभाग योजनाओं के तहत जनजाति पर खर्चा करते है. उसकी समीक्षा में कुछ विभागों की कमियां खामियां दिखी है. जिसे सुधार करने के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि आगे ट्राइबल्स की किस तरह और कितनी मदद हो इस पर विचार हुआ है खास कर बिजली, पानी, सिंचाई, शिक्षा सहित कई विषयों पर निर्देश दिए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details