जयपुर.जनजातीय उपयोजना को लेकर सोमवार को सचिवालय में मंत्री अर्जुन बामनिया ने समीक्षा बैठक ली. जहां, इस दौरान मंत्री ने विभाग की ओर से जनजाति क्षेत्र में चलाई जा रही योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की. लेकिन, कुछ विभागों के अधिकारियों के बैठक में नहीं पहुंचने और वहीं कुछ विभागों के अधिकारियों की बैठक को लेकर तैयारी नहीं होने के चलते मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई. साथ ही मंत्री अर्जुन बामनिया ने बैठक में नहीं आने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.
बैठक में जब मंत्री को एफएमडी योजना के बारे में जानकारी दी जा रही थी, तो मंत्री ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से योजना का फुल फॉर्म पूछ लिया. जिस पर अधिकारी इसका जवाब नहीं दे सके. बैठक के दौरान मंत्री ने इस पर नाराजगी जाहिर की और आगामी बैठक में पूरी तैयारी के साथ आने के निर्देश दिए. वहीं मंत्री अर्जुन बामनिया ने कहा कि सरकार का जो कुल बजट है उसमें अलग-अलग मद में खर्चा होता है.