जयपुर.राजधानी में लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है. जयपुर में पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर बुधवार को 5 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया है. वहीं, अब तक कुल 18,347 वाहन जब्त किए जा चुके हैं और 1.67 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है.
वहीं, लॉकडाउन के दौरान राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 74,019 कार्रवाई की गई है और 97 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है. लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थलों पर फेस मास्क नहीं पहनने पर अब तक 16,564 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. इनसे 33.13 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है. दुकानदारों द्वारा फेस मास्क नहीं लगाए व्यक्तियों को विक्रय करने के मामलों में अब तक 1518 कार्रवाई की गई है और 7.59 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है.
पढ़ें:Corona Update: प्रदेश में 1144 नए केस आए सामने, 10 की मौत...कुल आंकड़ा 39780
सार्वजनिक स्थानों पर लोगों द्वारा थूकने पर अब तक 76 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और 15,200 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. सार्वजनिक स्थानों पर लोगों द्वारा शराब का सेवन करने पर अब तक 58 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और 29,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. सार्वजनिक स्थानों पर न्यूनतम 6 फीट की सामाजिक दूरी नहीं रखने पर अब तक 55,785 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और 55.78 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है.