राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में दोहरीकरण कार्य के चलते ये रेल सेवाएं रहेंगी प्रभावित

अगले कुछ दिनों में अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें, क्योंकि अगले कुछ दिनों तक कुछ रेल सेवाएं ठप्प होने वाली हैं. प्रदेश में रेलवे दोहरीकरण के कार्य के चलते कुछ ट्रेनों को स्थागित किया है तो वहीं कुछ के मार्ग बदले गए हैं.

By

Published : Nov 17, 2019, 1:48 AM IST

rail services will remain affected, ये रेल सेवाएं रहेंगी प्रभावित

जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से भोपाल मंडल के बीना-गुना रेलखंड पर स्थित पीलीघाट अशोक नगर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है. ब्लॉक लेने से रेलवे यातायात भी प्रभावित रहेगा. दोहरीकरण कार्य के चलते 4 रेल सेवाओं के मार्ग परिवर्तित किए जा रहे हैं.

दोहरीकरण कार्य के चलते ये रेल सेवाएं रहेंगी प्रभावित
  • ये ट्रेन रहेंगे प्रभावित:
  1. गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता मदार रेलसेवा 21 नवंबर और 28 नवंबर को परिवर्तित मार्ग बीना-निशातपुरा- संत हिरदाराम नगर- नागदा जंक्शन -कोटा से होकर संचालित की जाएगी.
  2. गाड़ी संख्या 19608 मदार कोलकाता 18 नवंबर 25 नवंबर और 2 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग कोटा- नागदा जंक्शन- संत हिरदाराम नगर- निशातपुरा- बीना से होकर संचालित की जाएगी.
  3. गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर अजमेर रेलसेवा 21 नवंबर और 28 नवंबर को परिवर्तित मार्ग बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर- नागदा जंक्शन- कोटा से होकर संचालित की जाएगी.
  4. गाड़ी संख्या 13424 अजमेर भागलपुर रेलसेवा 16 नवंबर 23 नवंबर और 30 नवंबर को परिवर्तित मार्ग कोटा- नागदा जंक्शन -संत हिरदाराम नगर- निशातपुरा- बीना से होकर संचालित होगी.

इसके साथ ही रेल प्रशासन की ओर से दक्षिण पश्चिम रेलवे के मैसूर मंडल के चिक्कजाजूर रेलखंड पर दावणगेरे अमरावती कॉलोनी हरिहर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसके चलते रेलवे यातायात प्रभावित रहेगा. दोहरीकरण कार्य के चलते 25 और 26 नवंबर को दो रेल सेवाओं के मार्ग परिवर्तित किए जा रहे हैं.

  • मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं:
  1. गाड़ी संख्या 14805 यशवंतपुर- बाड़मेर रेलसेवा 25 नवंबर को चिक्कजाजूर- रायदुर्ग- बेल्लारी बाईपास- गुडग जंक्शन से होकर संचालित होगी.
  2. गाड़ी संख्या 16588 बीकानेर यशवंतपुर रेलसेवा 26 नवंबर को गुडग जंक्शन- बेल्लारी बाईपास -रायदुर्ग- चिक्कजाजूर से होकर संचालित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details