राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फ्लैट में फंदे से झूलता मिला युवक का शव...जांच में जुटी पुलिस - jaipur

दिल्ली में हुए बुराड़ी कांड लोगों के जहन से निकला ही नहीं था कि ऐसा की एक कांड जयपुर के गिरधारीपुरा स्थित राजश्री अपार्टमेंट में देखने को मिला. गुरूवार देर रात एक युवक का हाथ-पांव बंधा शव फंदे से झूलता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

युवक का हाथ-पांव बंधा शव फंदे से लटका मिला

By

Published : May 17, 2019, 7:52 AM IST

जयपुर.करणी विहार थाना इलाके के गिरधारीपुरा स्थित राजश्री अपार्टमेंट के एक फ्लैट में युवक सचिन निरंजन का शव संदिग्ध अवस्था में फंदे से झूलता हुआ पाया गया. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा मृतक के हाथ-पांव बंधे हुए थे. इसके साथ ही आंख पर भी एक कपड़ा बंधा हुआ था.

युवक का हाथ-पांव बंधा शव फंदे से लटका मिला

इसके साथ ही मृतक के एक हाथ पर कट का निशान भी मिला है. मृतक एक निजी कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था.वहीं मृतक का फ्लैट अंदर से बंद था. आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि उन्होंने वहां पर किसी को आते जाते नहीं देखा है. जिसके चलते पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है.

वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मुर्दाघर में रखवाया है जहां शुक्रवार को पंचनामा के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को संदिग्ध मानकर इसकी जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details