राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : कालवाड़ में लोडिंग वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत - Vehicle bike collision

जयपुर के कालवाड़ में रविवार को एक सड़क हादसा हुआ. जहां लोडिंग वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

road accident in kalwar, कालवाड़ में सड़क हादसा
लोडिंग वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर

By

Published : Oct 4, 2020, 7:26 PM IST

कालवाड़ (जयपुर). थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां एक लोडिंग वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.वहीं लोडिंग वाहन चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर कालवाड़ थाना पीसीआर में तैनात हेड कांस्टेबल दीपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

पढ़ेंःडूंगरपुर हिंसा प्रकरण: वायरल फोटो और वीडियो के आधार पर अब तक 97 उपद्रवी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति जयपुर से जोबनेर की तरफ जा रहा था, तभी सामने से तेज गति से आ रही एक पिकअप लोडिंग ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिसकी वजह से मोटरसाइकिल सवार दूर उछलकर जा गिरा. वहीं भीड़ इकट्ठा होने पर लोडिंग वाहन चालक मौके से फरार हो गया. कालवाड़ थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से थाने में खड़ा करवाया. वहीं मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. अभी थाने में मृतक के परिजनों की तरफ से मामला दर्ज नहीं करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details