राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरकार हर वार्ड में जाकर सुनेगी जनता की समस्या, खाचरियावास ने किया इशारा - जयपुर खबर

विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार का फोकस आगे आने वाले निकाय चुनाव पर है. यही वजह है कि अब सरकार जन समस्याओं के निवारण के लिए अभियान चलाते हुए हर वार्ड में घूमेगी. कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने खुद इस तरफ इशारा किया है.

The government will go to every ward, listen to public problems, congress sarkar

By

Published : Aug 8, 2019, 3:10 AM IST

जयपुर. पहले वार्डों की संख्या बढ़ाना और अब हर वार्ड में जाने की तैयारी प्रदेश की कांग्रेस सरकार कर रही है. इस संबंध में निकाय चुनाव से पहले सरकार जन समस्या निवारण अभियान शुरू करने जा रही है. जिसके तहत सरकार के नुमाइंदे जयपुर के हर वार्ड में जाकर जनता की समस्या सुनेंगे भी, और उनका निवारण भी करेंगे.

कांग्रेस सरकार कर रही है निकाय चुनाव की तैयारी

कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद अब विधायक, मंत्री, नगर निगम के मेयर, चेयरमैन और कांग्रेसी पार्षद जनता के बीच जाकर उनकी समस्या सुनेंगे. उन्होंने कहा कि जयपुर में पानी की समस्या थी, जो संभवतः इस बारिश में दूर हो जाएगी. इस बारिश के बाद सरकार का फोकस फुटपाथ, सड़क और लो लाइन एरिया में सीवरेज पर रहेगा.

यह भी पढ़ें: दुष्कर्म के दूसरे प्रकरण में भी 'सीरियल रेपिस्ट' जीवाणु पर आरोप तय

साथ ही हर वार्ड में सफाई हो इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने बीवीजी कंपनी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि वो शहर में ठीक से काम नहीं कर पा रही है. ऐसे में निगम प्रशासन को वार्ड या जोन स्तर पर टेंडर करना चाहिए. ताकि किसी एक कंपनी के फेल होने पर पूरे शहर की सफाई व्यवस्था ना बिगड़े.

कैबिनेट मंत्री के इस बयान से ये साफ है कि आगामी दिनों में बीवीजी कंपनी पर गाज तो गिरेगी ही. क्योंकि इससे पहले मेयर विष्णु लाटा भी बीवीजी कंपनी से 1 फेज का काम लेने की बात कह चुके हैं. इसके साथ ही निकाय चुनाव में कोई कोर कसर ना रह जाए, इसके लिए भी कांग्रेस अभी से तैयारियों में जुट रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details