शाहपुरा (जयपुर).कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. इसके चलते ना केवल गरीब, मजदूर वर्ग ही परेशान है, बल्कि किसानों पर भी इसका भारी असर देखने को मिल रहा है. हालांकि सरकार ने खाद्य सामग्री के परिवहन के लिए वाहनों की आवाजाही की छूट दे रखी है. इसके बावजूद कोरोना संक्रमण और पुलिस के डर के मारे किसान अपनी पैदावार को मंडी में ले जाने से कतरा रहे है.
जानकारी के अनुसार देश में इन दिनों कोरोना वायरस के खौफ के चलते लॉकडाउन है. ऐसे में सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक लोग अपने घरों में कैद हैं. लॉकडाउन के कारण बाजार में हरी सब्जी व अन्य सामग्री की बिक्री भी कम हो रही है. वहीं, किसान अपनी पैदावार को बेचने के लिए बाहरी क्षेत्रों में स्थित मंडी में जाने से कतरा रहे है.