कालवाड़ (जयपुर).जिले में कालवाड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच साल से फरार चल रहे वांछित अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन में शहर में काफी दिनों से फरार चल रहे वांछित अपराधियों पर धरपकड़ के निर्देश दिए थे.
एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के निर्देशन में कालवाड़ थाना प्रभारी उप निरीक्षक लोकपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव, कांस्टेबल राजेंद्र कुमार, कांस्टेबल गीता सुनील सैनी की टीम गठित की गई. जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस के अथक प्रयास के बाद 5 साल से फरार चल रहे तीन हजार रुपए के इनामी बदमाश और वारंटी शैलेंद्र गर्ग को कालवाड़ रोड के पास सुशांत सिटी से धर दबोचा और बदमाश को गाड़ी में बैठा कर थाने ले आई.