राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को 10 साल की सजा, 35 हजार का जुर्माना - Accused sentenced to ten years

पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-2 ने 17 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त विकास कुमार को दस साल की सजा सुनाई है. साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर 35 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

जिला न्यायालय, district court

By

Published : Sep 13, 2019, 10:37 PM IST

जयपुर. पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-2 ने 17 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त विकास कुमार को दस साल की सजा सुनाई है. साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर 35 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

जिला न्यायालय

अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि 18 जून 2016 को पीड़िता अपने भाई के साथ वैशाली नगर स्थित कॉलेज गई थी. जहां से पीड़िता का पूर्व परिचित अभियुक्त उसे नशीला पानी पिलाकर पानीपत ले गया. जहां अभियुक्त ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. जिसके बाद अभियुक्त उसे दिल्ली ले गया.

पढ़ें. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ कल्पना शर्मा से ईटीवी भारत की खास बातचीत...कहा- छात्र देश के भावी कर्णधार

वहीं अभियुक्त ने पीड़िता को दिल्ली में भी तीन दिन तक अपने साथ रखा और कई बार दुष्कर्म किया. पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने अभियुक्त को 8 अगस्त को गिरफ्तार कर पीड़िता को बरामद किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details