जयपुर. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार दोपहर जयपुर में उनके घर में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े हत्या कर दी. श्यमनगर में हुए इस शूटआउट को लेकर प्रदेशभर में कानून व्यवस्था के खिलाफ लोगों में गहरा आक्रोश नजर आ रहा है. बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने इस घटना से जुड़ी प्रतिक्रियाएं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट की है.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा,बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी,केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत,विधायक राज्यवर्धन सिंह और रविन्द्र भाटी के अलावा बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी घटना को लेकर दुख जताया और परिजनों के प्रति सांत्वना दी है.
दीया कुमारी: जयपुर के श्यामनगर में हुए शूटआउट में गोगामेड़ी की हत्या के बाद विधाधर नगर से बीजेपी विधायक दीया कुमारी ने भी घटना की निंदी की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या की सूचना स्तब्ध करने वाली है. ईश्वर शोक संतप्त परिवार को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें. उन्होंने अपने पोस्ट में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने लिखा कि बीजेपी की सरकार बनते पहले ही दिन से अपराधियों और अपराध पर नकेल कसने के लिए हर संभव कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और प्रदेश को अपराधमुक्त बनाया जाएगा.
गोविंद सिंह डोटासरा:पीसीसी चीफ डोटासरा ने अपने बयान में लिखा कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की गोली मारकर हत्या की घटना बेहद दु:खद है, अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे, शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना है.
सीपी जोशी: बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भी गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर लिखा कि करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की जयपुर में गोली कांड में हुई हत्या अत्यधिक दुखद है, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, पिछले पांच वर्षों में प्रदेश में पनपे माफिया गैंग के कारण हुई यह जघन्य घटना स्वीकार्य नहीं है, पुलिस प्रशासन से आग्रह है कि हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी करें.