राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: शाहपुरा में SSP ने ली पुलिस अधिकारियों की मीटिंग - राजस्थान न्यूज

जयपुर के शाहपुरा में विभिन्न पंचायतों में पंच-सरपंच के लिए होने वाले चुनाव को लेकर पुलिस अधिकारियों की मीटिंग आयोजित हुई. इस दौरान एएसपी ने पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाने के निर्देश दिए.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
SSP ने ली पुलिस अधिकारियों की मीटिंग

By

Published : Oct 9, 2020, 7:36 PM IST

शाहपुरा(जयपुर).प्रदेश में शाहपुरा पंचायत समिति के क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पंच-सरपंच के लिए होने वाले चुनाव को पुलिस अधिकारियों की मीटिंग आयोजित हुई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरत लाल मीणा व रामकुंवार कस्वा की अध्यक्षता में शाहपुरा पंचायत समिति के सभागार में आयोजित हुई.

मीटिंग में पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी व 15 पुलिस थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे. मीटिंग के दौरान पुलिस एएसपी ने पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाने के निर्देश दिए. एएसपी रामकुंवार कस्वां ने बताया कि चुनावों को लेकर 18 पुलिस मोबाइल पार्टी गठित की गई है.

जिसमें 1 सहायक उप निरीक्षक, 1 हेड कांस्टेबल व 2 कांस्टेबल को शामिल किया गया है.इसके अलावा पुलिस बेड़े के 800 जवान व 300 होमगार्ड को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है. उन्होंने बताया कि अतिसंवेदनशील बूथों पर आरएसी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. एएसपी कस्वां ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद किए गए हैं.

पढ़ें:प्रताप सिंह खाचरियावास ने विपक्ष को लिया आड़े हाथ, कहा- बीजेपी नेता हैं 'झूट का जनरेटर'

पुलिस टीम की ओर से विभिन्न पंचायतों में फ्लैग मार्च किया गया है. साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है. इस दौरान प्रशिक्षु आईपीएस ब्रजेश ज्योति उपाध्याय, शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कृष्णिया, डीएसटी टीम के डीएसपी सुनील शर्मा समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

जयपुर में कोरोना काल में दूध सप्लाई के लिए सेना ने की जयपुर डेयरी प्रबंधन की प्रशंसा..

देशभर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. इस बीच कोरोना के चलते सीमा पर बड़ी सक्रियता ने दूध की मांग को दोगुना कर दिया है. जयपुर डेयरी ने कोरोना के चलते 24 घंटे काम करते हुए व सामान्य दिनों में टेट्रा पैक सरस दूध को दोगुना उत्पादन कर सेना को दूध की निर्बाध आपूर्ति रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details