शाहपुरा(जयपुर).प्रदेश में शाहपुरा पंचायत समिति के क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पंच-सरपंच के लिए होने वाले चुनाव को पुलिस अधिकारियों की मीटिंग आयोजित हुई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरत लाल मीणा व रामकुंवार कस्वा की अध्यक्षता में शाहपुरा पंचायत समिति के सभागार में आयोजित हुई.
मीटिंग में पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी व 15 पुलिस थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे. मीटिंग के दौरान पुलिस एएसपी ने पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाने के निर्देश दिए. एएसपी रामकुंवार कस्वां ने बताया कि चुनावों को लेकर 18 पुलिस मोबाइल पार्टी गठित की गई है.
जिसमें 1 सहायक उप निरीक्षक, 1 हेड कांस्टेबल व 2 कांस्टेबल को शामिल किया गया है.इसके अलावा पुलिस बेड़े के 800 जवान व 300 होमगार्ड को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है. उन्होंने बताया कि अतिसंवेदनशील बूथों पर आरएसी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. एएसपी कस्वां ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद किए गए हैं.