राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Cyclone Biparjoy : SDRF जवानों ने 300 फीट का तालाब पार किया...पांच फीट पानी से लोगों को निकाला, अब तक 123 की जान बचाई - एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू ऑपरेशन

राजस्थान में बीते तीन दिन से बिपरजॉय तूफान के चलते कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है. कई जिलों में इलाके जलमग्न होने से लोग फंस गए. ऐसे हालात में स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ) के जवान अपनी जान हथेली पर रखकर लोगों की जान बचाने में जुटे हैं.

SDRF Rescue Operation
SDRF Rescue Operation

By

Published : Jun 19, 2023, 6:13 PM IST

Updated : Jun 19, 2023, 6:58 PM IST

पानी में फंसे लोगों के लिए SDRF जवानों का रेस्क्यू ऑपरेशन

जयपुर. राजस्थान के अधिकांश इलाकों मेंबिपरजॉय तूफान का असर बीते तीन दिन से जारी है. पश्चिमी राजस्थान के कई जिले इस तूफान की जद में हैं और वहां लगातार भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई जिलों में निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. इस बीच स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ) के जवान इस विपदा के बीच फरिश्ते बनकर संकट में फंसे लोगों की जान बचा रहे हैं.

एसडीआरएफ के कमांडेंट राजकुमार गुप्ता ने बताया कि बिपरजॉय तूफान से निपटने और लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिए जोधपुर, फलोदी, जालोर, सिरोही, पाली, बाड़मेर, सांचौर, कोटड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, अजमेर, टोंक, नागौर, बीकानेर, चूरू, धौलपुर और करौली में एसडीआरएफ की कुल 33 टीमें काम कर रही हैं. भारी बारिश और इलाकों के जलमग्न होने की स्थिति में ये टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रही हैं. विभिन्न जिलों में अब तक 12 रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 123 लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर भेजा जा चुका है. इसके अलावा जयपुर संभाग मुख्यालय पर 7, कोटा में 4, भरतपुर में 5, अजमेर में 1 और बीकानेर में 3 टीमें रिजर्व रखी गई हैं.

पढ़ें. भरतपुर जिले में बिपरजॉय को लेकर अलर्ट, विद्युत और सिंचाई विभाग के कर्मचारियों के अवकाश रद्द

एसडीआरएफ के रेस्क्यू ऑपरेशन :

5 फीट पानी में जाकर लोगों को निकालते जवान

रोहट में कुलथला नदी उफान पर :पाली जिले में बिपरजॉय तूफान के कारण भारी बारिश का दौर जारी है. रोहट में कुलथला नदी उफान पर होने से आसपास के इलाकों में कई लोग फंसे हुए हैं. इस इलाके में एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जवान लगातार बहाव क्षेत्र में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में जुटे हुए हैं.

जालोर में बीमार महिला को अस्पताल पहुंचाया :तूफान के प्रभाव से जालोर जिले में भी लगातार बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के कारण जवाई नदी उफान पर है और आसपास के गांवों में पानी भरा है. इस बीच लेटा गांव में एक बीमार महिला के फंसी होने की जानकारी मिलने पर सोमवार को एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और महिला को लाइफ सेविंग जैकेट पहनाकर नाव की मदद से गांव से अस्पताल पहुंचाया. इसी तरह आहोर में पानी के तेज बहाव में फंसे एक व्यक्ति को भी आज एसडीआरएफ के जवानों ने बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

पढ़ें. राजस्थान : पाली के बेडल नदी में बही कार, पूर्व उपराष्ट्रपति हमीद अंसारी के बेटे के ड्राइवर की मौत

आहोर मंदिर के पास फंसे 44 लोग :जालोर जिले में ही आहोर कस्बे में सोमवार को भारी बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न हो गए. कस्बे में माताजी के मंदिर के पास नाले में कई लोग फंस गए. इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन ने एसडीआरएफ को मदद के लिए भेजा. एसडीआरएफ के जवानों ने पानी के तेज बहाव के बीच फंसे 44 लोगों लोगों को सुरक्षित निकाला और सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया.

भीनमाल बस्ती में फंसे 39 लोगों को सुरक्षित निकाला :जालोर जिले के भीनमाल कस्बे में रविवार को निंबडी तालाब ओवरफ्लो होने से ओड बस्ती में पानी भर गया और कई घर डूब गए. यहां लोगों के फंसे होने की जानकारी मिलने पर एसडीआरएफ के 11 जवान मौके पर पहुंचे. यहां पहुंचने के लिए जवानों को करीब 30 फीट गहरे 300 मीटर लंबे तालाब को मोटर बोट से पार करना पड़ा. आखिरकार टीम के जवानों ने एक-एक कर सभी 39 लोगों को बचाया और सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया. वहां फंसे हुए लोगों को लाइफ सेविंग जैकेट पहनाकर मोटर बोट की मदद से बाहर निकाला गया. इनमें 11 बच्चे, 20 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल थे.

धोरीमन्ना कॉलोनी जलमग्न, फंसे 20 लोग रेस्क्यू :एसडीआरएफ ने बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना कस्बे में जलमग्न इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 20 लोगों को शनिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. दरअसल, धोरीमन्ना कस्बे में निचले इलाके में पानी भरने और लोगों के फंसे होने की जानकारी मिलने पर एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे तो वहां पांच फीट तक पानी भरा था. लोग घरों में फंसे हुए थे. एसडीआरएफ के जवानों ने लोगों को समझाइश कर वहां से निकाला और सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया.

Last Updated : Jun 19, 2023, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details