राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जन्मदिन से पहले पायलट का शक्ति प्रदर्शन, कितने विधायक पहुंचेंगे इस पर रहेगी निगाह - Pilot vs Gehlot

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के जन्मदिन से एक दिन पहले 6 सितंबर को उनके समर्थक शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी (Sachin Pilot Power Show in Jaipur) में हैं. इस शक्ति प्रदर्शन में कितने विधायक पहुंचेंगे, इस पर हर किसी की नजर है. राजस्थान में बदले सियासी हालात के बीच पायलट के जन्मदिन पर जुटने वाली भीड़ के सियासी मायने हैं. देखिए ये रिपोर्ट...

Sachin Pilot Power Show in Jaipur
पायलट का शक्ति प्रदर्शन

By

Published : Sep 1, 2022, 11:36 AM IST

Updated : Sep 1, 2022, 12:54 PM IST

जयपुर. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट 7 सितंबर को 45 साल के हो (Pilot birthday on 7th September) जाएंगे. वैसे तो सचिन पायलट ने जब राजस्थान कांग्रेस की अध्यक्ष के तौर पर कमान संभाली थी, तब से ही हर बार उनके जन्मदिन पर उनके समर्थक बड़ी संख्या में जयपुर पहुंचकर शक्ति प्रदर्शन (Sachin Pilot Power Show in Jaipur) करते हैं. लेकिन जुलाई 2020 में हुए राजनीतिक उठापटक के बाद से पायलट के जन्मदिन पर होने वाले कार्यक्रम को अब खुद सचिन पायलट का शक्ति प्रदर्शन (Sachin Pilot political power on Birthday) माना जाता है. बीते साल भी पायलट के सरकारी आवास के बाहर मुख्य सड़क पर यह कार्यक्रम हुआ था. जिसमें हजारों की तादाद में उनके समर्थक जन्मदिन की बधाइयां देने पहुंचे थे. साथ ही 44 हजार यूनिट ब्लड डोनेट भी हुआ था.

कौन पहुंचेगा इस पर सबकी नजर- 6 सितंबर को जन्मदिन से 1 दिन पहले सचिन पायलट जयपुर में बड़ा शक्ति प्रदर्शन करेंगे. राजस्थान में एक बार फिर गहलोत और पायलट के बीच अंदरखाने कुर्सी की लड़ाई (Pilot vs Gehlot) तेज हो चुकी है. ऐसे में हर किसी की नजर इस बात पर होगी ही कि कितनी बड़ी तादाद में इस बार पायलट समर्थक उन्हें जन्मदिन की बधाइयां देने पहुंचते हैं. इसके अलावा सबसे बड़ी नजर अगर राजस्थान के सभी राजनीतिक केंद्रों की होगी तो वह इस बात पर होगी कि पायलट कैंप के माने जाने वाले विधायकों और मंत्रियों के अलावा कौन से मंत्री और विधायक होंगे, जो उन्हें जन्मदिन की बधाई देने उनके निवास के बाहर होने वाले कार्यक्रम में पहुंचेंगे. ऐसे में इस बार पायलट के जन्मदिन के तौर पर होने वाले शक्ति प्रदर्शन में पहुंचने वाले विधायकों पर राजस्थान के हर सत्ता के केंद्र की नजर होगी.

जन्मदिन से पहले पायलट का शक्ति प्रदर्शन

पढ़ें- बगावत वाली जुलाई: 2 साल बाद भी सत्ता और संगठन में पायलट के हाथ खाली, कब तक रहेंगे 'पूर्व'...

पढ़ें- मैं किसी पार्टी के साथ नहीं, पायलट के साथ हूं- वेद प्रकाश सोलंकी

पढ़ें- सीएम नहीं बनने की फिर छलकी पीड़ा...पायलट बोले- महत्वाकांक्षी होना गलत नहीं, समय से पहले और किस्मत से ज्यादा नहीं मिलता

पढ़ें- पायलट समेत ये बड़े नेता चाहते हैं सीट बदलना, यहां समझिए पूरा गणित

7 सितंबर को राहुल गांधी के साथ होंगे पायलट- वैसे तो सचिन पायलट का जन्मदिन 7 सितंबर (Sachin Pilot Birthday) को होता है, लेकिन 7 सितंबर से कांग्रेस पार्टी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक होने वाली 3578 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने जा रही है. सचिन पायलट भी भारत जोड़ो यात्रा के लिए बनाई गई कमेटी में शामिल हैं. ऐसे में 7 सितंबर को अपने जन्मदिन के दिन पायलट राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. यही कारण है कि उनके समर्थक 6 सितंबर को ही पायलट को जन्मदिन की बधाइयां देने पहुंचेंगे. पायलट के सरकारी निवास के बाहर पिछले साल की तरह ही बड़ा कार्यक्रम होगा, जो दोपहर करीब सुबह 7:00 बजे से 1 बजे तक चलेगा. इसके बाद पायलट सीधे कन्याकुमारी के लिए रवाना हो जाएंगे.

Last Updated : Sep 1, 2022, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details