राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : चाकसू कस्बे में Oil टैंकर ने बाइक सवार को कुचला, मौत - ऑयल टैंकर ने बाइक सवार को कुचला

राजस्थान के चाकसू कस्बे में मंगलवार शाम एक ऑयल टैंकर ने बाइक सवार को कुचल दिया. हादसे में बाइक सवार युवक नरेंद्र बैरवा उम्र 20 साल करीब निवासी कस्बा चाकसू की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है

chaksu road accident
ऑयल टैंकर ने बाइक सवार को कुचला

By

Published : Oct 12, 2021, 5:51 PM IST

चाकसू (जयपुर). राजधानी जयपुर के चाकसू कस्बे से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक टैंकर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. सूचना पर स्थानीय थानाधिकारी हीरालाल सैनी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौके से ऑयल टैंकर को जब्त कर लिया है.

हालांकि, चालक अभी घटना के बाद मौके से फरार बताया जा रहा है. पुलिस की मानें तो यह घटना कस्बे से होकर गुजर रहे पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग-12 पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने घटित हुई है. सड़क पर चल रही बाइक का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह टैंकर की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गया.

पढ़ें :झालावाड़: व्यापारी से 5 लाख रुपए की लूट का प्रयास... CCTV में कैद हुए आरोपी

ऑयल टैंकर के पीछे के टायर के नीचे युवक का सिर पूरी तरह कुचल गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने मृतक का शव मोर्चरी में रखवा दिया है. वहीं, परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details