जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के बाद सभी 200 सीटों पर प्रमुख दलों के चेहरे सामने आ चुके हैं. भाजपा और कांग्रेस के लिए तीसरे मोर्चे की चुनौती इस इलेक्शन के दौरान खास होगी. यही कारण है कि तीसरे मोर्चे में सबसे बड़े चेहरे के रूप में हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने नामांकन के आखिरी दिन सोमवार सुबह तक अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के नाम उजागर किए हैं. 12 घंटे में बेनीवाल की पार्टी ने चार अलग-अलग सूचियां में 27 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की.
सोमवार सुबह आए यह नाम : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने सोमवार सुबह अपनी 10वीं सूची में डेगाना से लक्ष्मण सिंह मूवाल, मकराना से अमराराम उर्फ अमर सिंह, पाली से डूंगर राम पटेल, निंबाहेड़ा से शंभू लाल जाट, अंता से करामत, सीकर से सीताराम नायक, बाड़ी से रम्बो कुमारी गुर्जर, मांडलगढ़ से भेरुलाल गुर्जर, बेंगू से नरेश फौजी, झोटवाड़ा से जीवन राम सुंडा और उदयपुरवाटी से डॉक्टर विकास गिल का नाम नवीं सूची में आया. इससे पहले रविवार रात को सातवीं और आठवीं सूची पार्टी की ओर से जारी की गई थी.
पढ़ें :RLP ने भाजपा में लगाई सेंध, इन दो पूर्व विधायकों ने कर दी बगावत