जयपुर. पश्चिम बंगाल में कांस्टेबल के लिए कुल 8419 पदों पर भर्ती होने जा रही है. हालांकि अभी तक आवेदन शुरू नहीं हुए हैं. लेकिन, इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार निर्धारित की गई है.
बता दें, कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार वेस्ट बंगाल द्वारा जारी विज्ञप्ति को देखें एवं उसके अनुसार आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें. उम्मीदवार इन पदों पर 05 मार्च, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं.
यहां कांस्टेबल के 8 हजार से अधिक पदों पर भर्ती...ऐसे करें आवेदन - राजस्थान
पश्चिम बंगाल में कांस्टेबल के लिए कुल 8419 पदों पर भर्ती होने जा रही है. हालांकि अभी तक आवेदन शुरू नहीं हुए हैं. लेकिन, इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार निर्धारित की गई है.
महत्त्वपूर्ण तिथियांः
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथिः 25 फरवरी 2019
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 05 मार्च 2019
ऑफलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथिः 05 फरवरी 2019
ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 05 मार्च 2019
आवेदन जमा करने की प्रांरभ तिथिः 05 फरवरी 2019
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथिः 07 मार्च 2019
आवेदन शुल्कः
अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये/- (पश्चिम बंगाल) और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 20 रुपये/- आवेदन शुल्क देय होगें.
आयु सीमाः
कांस्टेबल (पुरुष) पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष निर्धारित की गई है.
चयन प्रक्रियाः
प्रारंभिक परीक्षा पीएमटी और पीईटी द्वारा, फिर मुख्य लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा होगी.
आवेदन प्रक्रियाः
इन पदों पर ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और मौजूद दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.