जयपुर.हाउसिंग बोर्ड की ओर से ली जा रही सीधी भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन पहली पारी के लिए प्रदेश के कुल 62 परीक्षा केंद्रों पर 9528 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे, जिसमें से 6 हजार 731 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. जबकि दूसरी पारी में 9 हजार 819 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे. इनमें से 6 हजार 947 अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर अपना भाग्य आजमाने पहुंचे. खास बात ये है कि इस परीक्षा पर बोर्ड के अधिकारियों की ओर से लाइव टेलीकास्ट के जरिए निगरानी रखी जा रही है.
ये परीक्षा प्रदेश के 3 जिलों (जयपुर, जोधपुर, उदयपुर) के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई. 11 सितंबर को चौथे और अंतिम चरण की परीक्षा होगी. सोमवार को ये परीक्षा केवल जयपुर के परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षा आयोजित होगी. राजस्थान आवासन मंडल सीधी भर्ती परीक्षा के पहले दिन 63.19 फीसदी उपस्थिति रही थी, जबकि दूसरे दिन 64.50 फ़ीसदी अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे.