जयपुर. आगामी 24 दिसंबर को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA Election) के चुनाव होने जा रहा है. इसे लेकर तैयारी चल रही है. चुनाव को लेकर आज शाम 5:00 बजे तक चुनाव अधिकारी की ओर से अंतिम मतदाता सूची जारी होनी थी लेकिन देर शाम तक चुनाव से इसे जारी नहीं किया जा सका. मतदाता सूची जारी नहीं होने के कारण नामांकन पत्र भी प्रत्याशियों को उपलब्ध नहीं कराए जा सके.
दरअसल नागौर जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेन्द्र सिंह नांदू अपने समर्थक जिला संघों के साथ आरसीए पहुंचे. उन्होंने आरसीए में नामांकन पत्र मांगे ताकि कल उन्हें जमा कराया जा सके. इस पर चुनाव अधिकारी टीआर मीणा ने नामांकन पत्र कल मिलने की बात कही जिस पर आरएस नांदू ने ऐतराज जताया. नांदू ने कहा कि एक दिन में नामांकन भरकर जमा कराने में मुश्किल होगी. इसके लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए. साथ ही मतदाता सूची को समय पर जारी नहीं करने पर भी उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त की.
पढ़ें.RCA Election: फिर से मतदाताओं के बाड़ेबंदी की चर्चा, आपत्तियों पर ऑनलाइन हुई सुनवाई
इससे पहले सहायक चुनाव अधिकारी टीआर मीणा आज मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील अरोड़ा से मतदाता सूची पर चर्चा करने के लिए निजी होटल पहुंचे. अब तक सुनील अरोड़ा इस चुनाव में केवल वीसी के जरिए जुड़े हुए थे, लेकिन अब वे जयपुर पहुंचकर चुनाव प्रक्रिया को संचालित करेंगे. कल आरसीए के चुनावों में नामांकन है. आरसीए में अध्यक्ष पद पर वैभव गहलोत की दावेदारी होगी. जबकि नांदू गुट से पूर्व खेल मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह दावेदारी कर सकते हैं.
वहीं, सचिव पद पर भवानी सामोता और उनके सामने राजेन्द्र सिंह नांदू चुनाव में नामांकन भर सकते हैं. वैभव गहलोत समर्थकों के लिए अचरोल निवास होटल में बाडाबंदी के प्रबंधन किए गए हैं. इसमें अभी करीब 15 जिला संघों के पहुंचने की चर्चा है. हालांकि बाकी समर्थक कल तक बाड़ाबंदी में पहुंच सकते हैं.