जयपुर. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या के विरोध में जयपुर बंद रखा गया है. राजपूत समाज के बंद के आह्वान को सर्व समाज ने समर्थन दिया और ज्यादातर इलाकों में दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान बंद रहे. इस बीच शहर में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी किए गए हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी और उन्हें कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर राजपूत समाज के प्रतिनिधि मानसरोवर में मेट्रो मास अस्पताल के बाहर कल से धरने पर बैठे हैं.
इधर प्रताप नगर, सांगानेर और महाराणा प्रताप सर्किल पर भी विरोध प्रदर्शन कर बाजार बंद करवाए गए. गुर्जर की थड़ी चौराहे पर भी टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. राजधानी के श्याम नगर इलाके में प्रदर्शनकारियों ने पैदल मार्च निकालकर बाजार बंद करवाए. हालांकि, मानसरोवर, सोडाला, विवेक विहार, श्याम नगर आदि इलाकों में सुबह से ही दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. कुछ दुकानें खुली. जिन्हें प्रदर्शनकारियों ने बंद करवाया. परकोटे में भी बंद का असर दिखाई दिया.
पढ़ें :गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बंद रहे बाजार, आरोपियों का एनकाउंटर और बुलडोजर से घर तोड़ने की मांग
बालमुकुंदाचार्य पहुंचे अस्पताल : हवामहल सीट से नवनिर्वाचित विधायक महंत बालमुकुंदाचार्य बुधवार सुबह मेट्रो मास अस्पताल के बाहर चल रहे धरने पर पहुंचे. जहां उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाया और पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि सुखदेव गोगामेड़ी की जान को खतरा था. इसके बावजूद उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि लॉरेंस विश्नोई हो या दूसरा कोई गैंग. ये राजस्थान में कैसे फल-फूल रहे हैं. यह चिंता का विषय है.
अनदेखी और लापरवाही नहीं करे सरकार- कालवी : राजपूत करणी सेना के प्रताप सिंह कालवी का कहना है कि हम जनप्रतिनिधि चुनकर विधानसभा में भेजते हैं, लेकिन वही जनता आज सड़क पर है. हत्या को 24 घंटे होने को हैं, लेकिन अभी तक अपराधी गिरफ्त में नहीं आए हैं. पहले राजू ठेहट और अब सुखदेव सिंह. यह कोई राज्य का नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय गिरोह है. राज्य और केंद्र सरकार को इस मामले की तह तक जाकर इस चैन को पकड़ना चाहिए. हम हमारे प्रतिनिधि को नहीं खो सकते चाहे वह किसी भी समाज का हो. आज भी सर्वसमाज सड़क पर है. लोगों में रोष है. सरकार को अनदेखी और लापरवाही नहीं करनी चाहिए.
जोधपुर में प्रदर्शन, बाजार बंद जोधपुर में राजपूत समाज में रोष, प्रदर्शन कर दी चेतावनी : श्री राजपूत करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में दिनदहाड़े हुई हत्या के विरोध में जोधपुर के राजपूत समाज में भी गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया है. बुधवार को समाज के लोगों ने सर्व समाज के साथ मिलकर जोधपुर बंद का आह्वान किया. जिसके तहत जगह-जगह प्रदर्शन हुए जोधपुर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने भी बंद का समर्थन करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. राजपूत समाज के युवाओं में ज्यादा आक्रोश देखने को मिला. सभी ने एक स्वर में मांग रखी कि गोगामेड़ी के हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी दी जाए.