राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में कई जगह पर तापमान में बढ़ोतरी - Aaj ka Mausam

प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है (न). प्रदेश में कई जगह पर तापमान में दो से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं दक्षिणी राजस्थान में आंशिक बादल छाए रहने की भी संभावना जताई गई है.

Rajasthan Weather Update
प्रदेश में कई जगह पर तापमान में बढ़ोतरी

By

Published : Dec 11, 2022, 12:33 PM IST

जयपुर. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट होगी (Rajasthan Weather Update). तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं शनिवार रात सबसे ठंडा फतेहपुर रहा. यहां न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस और चूरू में 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जयपुर समेत अन्य जगहों पर कोहरा छाए रहने के साथ ओस की बूंदे भी जमी हुई नजर आ रही हैं. माउंट आबू, फतेहपुर में ओस की बूंदे हल्की बर्फ की परत के रूप में दिखाई दे रही हैं.

अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 26.9 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 25.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 26.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 26 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 26.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 26.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 27 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 26.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 25.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 28.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 26.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 30.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 25.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 27.7 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 29.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 27.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 29.7 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 27.1 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 26.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 26.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 28.6 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 26.3 डिग्री सेल्सियस, बारां में 25.2 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 27.9 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 25.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 31.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 30.1 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 24 डिग्री सेल्सियस, करौली में 25.4 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 26 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

न्यूनतम तापमान- प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 13.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 9.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 10 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 11.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 8.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 9 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 9.9 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 10.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 7.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 9.9 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 13.4 डिग्री सेल्सियस, पाली में 12 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 12.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 14.3 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 11.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 12.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 6.1 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 11.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 11.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 9.2 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 13.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 7.6 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 13.9 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 9.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 11.8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 14.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 12 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 6.2 डिग्री सेल्सियस, करौली में 7.1 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें-तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' के कारण कई इलाकों में भारी बारिश, आंध्र में NDRF की 10 टीमें तैनात

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान के कारण अगले 2 से 3 दिन तक दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर और कोटा संभाग के जिलों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. आगामी दिनों में तापमान में गिरावट होने की संभावना है. तापमान में गिरावट के साथ ही सर्दी में भी तेजी होगी. हिल स्टेशन माउंट आबू में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. खेतों में सुबह के समय बर्फ जमी नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details