उत्तर भारत में भूकंप के झटकों से सहमे लोग, उत्तराखंड में भी कांपी धरती
उत्तर भारत में बीती रात तेज भूकंप के झटके महसूस किये गये. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र नेपाल के मणिपुर में था.
जयपुर में किशोरी से अभद्रता, पति के विरोध करने पर आरोपियों ने पेशाब पिलाकर काटे नाक-कान
राजधानी जयपुर के रामनगरिया थाना क्षेत्र में एक किशोरी से (Minor molested in Jaipur) अभद्रता और उसके पति से मारपीट कर उसे पेशाब पिला नाक-कान काटने का सनसनीखेज (Accused beat up husband) मामला सामने आया है. वहीं, शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने पीड़ित पक्ष का मेडिकल करवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
राजस्थान में OPS हुई लागू, बीजेपी कर रही दुष्प्रचार : CM गहलोत
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने शिमला में कहा कि देश में हालात गंभीर हैं, लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर आसमान छू रही महंगाई, बेरोजगारी और लोकतंत्र का संदेश जनता में दे रहे हैं. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ओपीएस हिमाचल में सबसे बड़ा मुद्दा है. राजस्थान में कर्मचारियों ने कोई मांग नहीं की थी बावजूद इसके यह लागू की गई. मोदी अगर देश में ओपीएस नहीं लागू करते हैं तो इतिहास बन जाएंगे.
पुष्कर मेला 2022 का समापन : अधिकारियों ने थपथपाई एक दूसरे की पीठ, इन लोगों ने जताई नाराजगी...
पुष्कर मेला 2022 का समापन हो गया. जहां प्रशासन के अधिकारियों ने एक दूसरे की (Pushkar Mela 2022 Ended) पीठ थपथपाई और उन्हें सम्मानित किया गया. लेकिन मेले को सफल बनाने वाले और देसी-विदेशी पर्यटकों का मनोरंजन करने वाले लोक कलाकारों और ग्रामीण खिलाड़ियों का मंच पर सम्मान नहीं किया गया. इससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है.
जवाबदेही कानून में ही जवाबदेही नहीं है, कमजोर कानून नहीं चलेगा : निखिल डे
प्रदेश की गहलोत सरकार ने जवाबदेही कानून के ड्राफ्ट को आम जनता के सुझाव के लिए पब्लिक डोमेन में डाल दिया है, लेकिन इस कानून में रही खामियों को लेकर सामाजिक संगठन लामबंद हो गए हैं. सूचना एवं रोजगार अधिकार अभियान से जुड़े लोगों ने इस कानून में रही खामियों पर दुख व्यक्त करते हुए सरकार को इस कानून को प्रभावी बनाने के लिए सुझाव को जोड़ने की मांग की है.