राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - राजस्थान में OPS

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news
राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 9, 2022, 8:59 AM IST

उत्तर भारत में भूकंप के झटकों से सहमे लोग, उत्तराखंड में भी कांपी धरती

उत्तर भारत में बीती रात तेज भूकंप के झटके महसूस किये गये. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र नेपाल के मणिपुर में था.

जयपुर में किशोरी से अभद्रता, पति के विरोध करने पर आरोपियों ने पेशाब पिलाकर काटे नाक-कान

राजधानी जयपुर के रामनगरिया थाना क्षेत्र में एक किशोरी से (Minor molested in Jaipur) अभद्रता और उसके पति से मारपीट कर उसे पेशाब पिला नाक-कान काटने का सनसनीखेज (Accused beat up husband) मामला सामने आया है. वहीं, शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने पीड़ित पक्ष का मेडिकल करवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

राजस्थान में OPS हुई लागू, बीजेपी कर रही दुष्प्रचार : CM गहलोत

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने शिमला में कहा कि देश में हालात गंभीर हैं, लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर आसमान छू रही महंगाई, बेरोजगारी और लोकतंत्र का संदेश जनता में दे रहे हैं. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ओपीएस हिमाचल में सबसे बड़ा मुद्दा है. राजस्थान में कर्मचारियों ने कोई मांग नहीं की थी बावजूद इसके यह लागू की गई. मोदी अगर देश में ओपीएस नहीं लागू करते हैं तो इतिहास बन जाएंगे.

पुष्कर मेला 2022 का समापन : अधिकारियों ने थपथपाई एक दूसरे की पीठ, इन लोगों ने जताई नाराजगी...

पुष्कर मेला 2022 का समापन हो गया. जहां प्रशासन के अधिकारियों ने एक दूसरे की (Pushkar Mela 2022 Ended) पीठ थपथपाई और उन्हें सम्मानित किया गया. लेकिन मेले को सफल बनाने वाले और देसी-विदेशी पर्यटकों का मनोरंजन करने वाले लोक कलाकारों और ग्रामीण खिलाड़ियों का मंच पर सम्मान नहीं किया गया. इससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है.

जवाबदेही कानून में ही जवाबदेही नहीं है, कमजोर कानून नहीं चलेगा : निखिल डे

प्रदेश की गहलोत सरकार ने जवाबदेही कानून के ड्राफ्ट को आम जनता के सुझाव के लिए पब्लिक डोमेन में डाल दिया है, लेकिन इस कानून में रही खामियों को लेकर सामाजिक संगठन लामबंद हो गए हैं. सूचना एवं रोजगार अधिकार अभियान से जुड़े लोगों ने इस कानून में रही खामियों पर दुख व्यक्त करते हुए सरकार को इस कानून को प्रभावी बनाने के लिए सुझाव को जोड़ने की मांग की है.

संयुक्त युद्धाभ्यास गरुड़ 7 : एअर मार्शल चौधरी बोले, वायुसेना को नई पीढ़ी के लड़ाकू जहाजों की तत्काल जरूरत

जोधपुर में भारत और फ्रांस के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास गरुड़ 7 का आयोजन (Joint Military Exercise Garuda VII in Jodhpur) किया गया. इस दौरान भारतीय वायुसेना प्रमुख एअर मार्शल वीआर चौधरी ने देश के लिए 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू जहाजों की तत्काल जरूरत बताई है.

युवक को बंधक बनाकर पीटा, प्राइवेट पार्ट में डाली लाल मिर्च...यहां जानें पूरा मामला

प्रदेश के मांडलगढ़ क्षेत्र में लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में लोगों ने एक युवक को बंधक बनाकर पीटा और प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च डाल दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.

Special : मिर्जा राजा मानसिंह लाहौर से लाए थे सिख परिवार, जिन्होंने बनाया जयपुर का पहला गुरुद्वारा

16वीं शताब्दी में मिर्जा राजा मानसिंह काबुल-गांधार से 5 सिख परिवारों को आमेर लेकर आए. उन्हीं के वंशजों ने जयपुर की बसावट के दौरान यहां पहला गुरुद्वारा बनाया. ये गुरुद्वारा जयपुर के चौड़ा रास्ता में आज भी मौजूद है, जहां गुरु स्वरूप पालकी, 10 गुरुओं की प्राचीन तस्वीर और उस दौरान के शस्त्र आज भी मौजूद हैं.

Agneepath Scheme: वायुसेना में भर्ती के लिए आवेदन शुरू, पहली बार महिलाओं को मिलेगा अग्निवीर बनने का मौका

भारतीय वायु सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की (Agniveer Vayu Recruitment 2023) प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस साल पहली बार महिलाओं को भी अग्निवीर बनने का मौका मिला है. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर www.agnipathvayu.cdac.in पर डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

Panchang 9 November जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह नक्षत्र की चाल, आज बन रहा ये संयोग

आज का पंचांग 9 नवंबर 2022 बुधवार शुभ मास मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष. कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त और अशुभ समय.

ABOUT THE AUTHOR

...view details