जयपुर. पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के दूसरे चरण में 1,028 ग्राम पंचायतों में नाम वापसी की अवधि पूर्ण होने के बाद सरपंच पद के लिए 5,472 और पंच पदों के लिए 12,189 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष रह गए हैं. दूसरे चरण में 28 सरपंच और 4,674 पंच प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं.
सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि राज्य की 1,028 ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों पर 9,340 प्रत्याशियों ने कुल 9,390 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. संवीक्षा के बाद 9,167 नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं. इनमें से नाम वापसी के आखिरी दिन 3,568 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापिस ले लिया. अब राज्य में पंचायत चुनाव-2020 के दूसरे चरण में सरपंच के पद पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 5,472 रह गई है.
राजपुरोहित ने बताया कि इसी तरह 1,028 ग्राम पंचायतों के 9,662 वार्डों के लिए 22,446 उम्मीदवारों ने 22,458 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. इनमें से 21,759 नामांकन पत्र वैध पाए गए. 4,891 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए, जबकि 4,674 पंचों को निर्विरोध चुन लिया गया. उन्होंने बताया कि नाम वापसी के बाद अब 12,189 उम्मीदवार वार्ड पंच के लिए चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे.