जयपुर.राजस्थान बजट में सीएम अशोक गहलोत ने कला एवं संस्कृति पर भी फोकस किया है. बजट में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की तर्ज पर राजस्थान लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किए जाने की घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि ये फेस्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा. साथ ही प्रदेश के साहित्यकारों को बढ़ावा देने के लिए कन्हैयालाल सेठिया, कोमल कोठारी, सीताराम लालस और विजयदान देथा के नाम से साहित्य पुरस्कार शुरू किया जाएगा.
अब तक राजधानी में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन होता आया है. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में देश-दुनिया के विभिन्न भागों से साहित्यकार, लेखक और रचनाकार भाग लेने आते हैं, लेकिन जब बात प्रदेश की आती है तो जेएलएफ में स्थानीय साहित्यकारों को जगह कम ही मिलती है. हालांकि कुछ सेशन राजस्थानी और हिंदी भाषा के होते हैं, लेकिन अब प्रदेश के साहित्यकारों को प्रोत्साहन मिलेगा.
पढ़ें:Rajasthan Budget 2023: किसानों को प्रति माह मिलेगी 2000 यूनिट फ्री बिजली...ये भी दी सौगात
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में पेश किए गए बजट में प्रदेश में राजस्थान लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किए जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि ये फेस्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा. सरकार इसके लिए 25 करोड़ रुपए खर्च करेगी. इसके साथ ही राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर के फोटोग्राफरों, कलाकर्मियों, शिल्पियों, कलाकारों, बाल कलाकारों, रंगकर्मियों के लिए जयपुर अंतरराष्ट्रीय स्तर के जयपुर कला समागम का आयोजन किया जाएगा.