राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में इस हफ्ते जोर पकड़ेगा कांग्रेस का प्रचार अभियान, इन दिग्गज नेताओं की होंगी सभाएं - राहुल गांधी का कार्यक्रम

Rajasthan Election, राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिहाज से सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस अपने प्रचार अभियान को और तेज करने वाली है. इस हफ्ते में पार्टी के तीन बड़े चेहरे राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

Congress Campaign in Rajasthan
खड़गे, राहुल और प्रियंका...

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 14, 2023, 7:59 AM IST

जयपुर. राजस्थान में अशोक गहलोत की सात गारंटी और कांग्रेस फिर से के नारे को बुलंद करने के लिहाज से पार्टी के तीन बड़े चेहरे प्रचार अभियान के तहत जनसभाएं करेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राजस्थान दौरे पर रहेंगे. पार्टी ने 16 नवंबर का राहुल गांधी का अधिकृत कार्यक्रम जारी कर दिया है. वहीं, 17 तारीख को प्रियंका गांधी और 18 नवंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे की जनसभाएं होंगी.

यह रहेगा राहुल गांधी का कार्यक्रम : 16 नवंबर को राहुल गांधी सूरतगढ़ हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे, जहां से वह चूरू के तारानगर का रुख करेंगे और कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र बुडानिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां कांग्रेस के लिए उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ चुनौती बने हुए हैं. इसके बाद राहुल गांधी हनुमानगढ़ के नोहर में पार्टी के प्रत्याशी अमित चाचान के समर्थन में जनता से वोट अपील करेंगे. राहुल गांधी का श्रीगंगानगर के सादुल शहर में भी जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है, जहां से वे सूरतगढ़ होते हुए दिल्ली लौट जाएंगे.

कंग्रेस नेताओं का राजस्थान दौरा...

पढ़ें :केंद्रीय कानून मंत्री मेघवाल का हमला, बोले-कांग्रेस करती है तुष्टिकरण की राजनीति

प्रियंका और खड़गे भी करेंगे जनसभाएं : प्रदेश कांग्रेस के कार्यक्रम के मुताबिक पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी इस महीने 17 तारीख को राजस्थान आएंगे. वह आदिवासी इलाके सागवाड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद चित्तौड़गढ़ में सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के समर्थन में चुनावी सभा के जरिए लोगों से मुखातिब होंगी. वहीं, 18 तारीख को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भरतपुर की वैर सीट पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे. मंत्री भजनलाल जाटव के समर्थन में जनसभा करने के बाद खड़गे अलवर के तिजारा में पार्टी के प्रत्याशी इमरान के लिए भी वोट अपील करेंगे. यहां कांग्रेस के लिए वर्तमान सांसद बाबा बालक नाथ चुनौती बने हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details