जयपुर. राजस्थान में अशोक गहलोत की सात गारंटी और कांग्रेस फिर से के नारे को बुलंद करने के लिहाज से पार्टी के तीन बड़े चेहरे प्रचार अभियान के तहत जनसभाएं करेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राजस्थान दौरे पर रहेंगे. पार्टी ने 16 नवंबर का राहुल गांधी का अधिकृत कार्यक्रम जारी कर दिया है. वहीं, 17 तारीख को प्रियंका गांधी और 18 नवंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे की जनसभाएं होंगी.
यह रहेगा राहुल गांधी का कार्यक्रम : 16 नवंबर को राहुल गांधी सूरतगढ़ हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे, जहां से वह चूरू के तारानगर का रुख करेंगे और कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र बुडानिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां कांग्रेस के लिए उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ चुनौती बने हुए हैं. इसके बाद राहुल गांधी हनुमानगढ़ के नोहर में पार्टी के प्रत्याशी अमित चाचान के समर्थन में जनता से वोट अपील करेंगे. राहुल गांधी का श्रीगंगानगर के सादुल शहर में भी जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है, जहां से वे सूरतगढ़ होते हुए दिल्ली लौट जाएंगे.